वीर तेजाजी महाराज लीलण घोड़ी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा मनासा में की गई
भविष्य दर्पण /नीरज
सोलंकी
हाटपीपल्या नगर में जाट समाज के युवाओं एवं वरिष्ठों द्वारा वीर तेजाजी महाराज की ज्योत एवं तेजाजी महाराज लीलण घोड़ी की प्राण प्रतिष्ठा की मूर्ति की विशाल शोभा यात्रा रविवार को
निकाली गई यह यात्रा हाटपीपल्या बजरंग चौराहा से ग्राम मनासा तक निकाली गई, जिसमें हाटपीपल्या में जगह जगह यात्रा का पुष्प वर्षा कर एवं जाट समाज के वरिष्ठ जन को हार माला पहनाकर स्वागत किया गया इस यात्रा में जाट समाज के हजारों लोगों ने हिस्सा लिया यह यात्रा डीजे एवं ढोल धमाके के साथ निकाली गई हाथ में तेजाजी महाराज के झंडे थे और वीर तेजाजी महाराज की जय के नारे लगाए, यह यात्रा का ग्राम मनासा में समापन हुआ, इस यात्रा के निवेदन कर्ता छोटेलाल चिगा,कस्तूरचंद चिगा,कैलाश चिगा सरपंच ग्राम मनासा,निर्मल चिगा, जाट (चिगा) एवं समस्त ग्रामवासी मनासा।


