भविष्य दर्पण/नीरज सोलंकी
हाटपीपल्या राजेंद्र सिंह सेंधव कवड़िया (भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष हाटपीपल्या)
के पुत्र बंटी सेंधव को श्री नगर (जम्मू कश्मीर) श्रीनगर में आयोजित खेलो इंडिया वॉटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल 2025 में मध्यप्रदेश के होनहार खिलाड़ियों में रोइंग के Men’s Coxless Four इवेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक(bronZemedal 🏅 )अर्जित किया है, यह उपलब्धि प्रदेश के लिए गर्व का विषय है।
इस गौरवशाली टीम का हिस्सा रहे हाटपिपल्या विधानसभा के नगर मंडल अध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह जी कवड़िया के सुपुत्र
बंटी सेंधव, उनकी इस सफलता ने न केवल प्रदेश बल्कि हाटपिपल्या क्षेत्र का भी मान बढ़ाया है।
सभी खिलाड़ियों को इस शानदार उपलब्धि के लिए समाज जनो एवं परिचित मित्र गणों ने हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी


