अवतरण दिवस हेतु निमंत्रण पत्र वितरित, 6 से 8 सितंबर तक होगा महाभंडारा
- भविष्य दर्पण/नीरज सोलंकी
हाटपीपल्या

संत रामपाल जी महाराज के 75वें अवतरण दिवस महोत्सव की तैयारियां पूरे उत्साह के साथ चल रही हैं। इसी कड़ी में देवास जिले की विभिन्न तहसीलों में संत जी के शिष्यों द्वारा अधिकारियों, कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों को व्यक्तिगत रूप से निमंत्रण पत्र वितरित किए गए।
6, 7 और 8 सितंबर को इंदौर जिले में किठौदा स्थित सतलोक आश्रम सहित देशभर के 11 सतलोक आश्रमों में यह भव्य महोत्सव आयोजित होगा। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में निःशुल्क शुद्ध देशी घी से निर्मित पापनाशक भंडारे का आयोजन होगा, जिसमें लाखों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे। इसके साथ ही दहेज=मुक्त विवाह, रक्तदान एवं देहदान संकल्प, आध्यात्मिक प्रदर्शनी और दिव्य आध्यात्मिक प्रवचन इस आयोजन के विशेष आकर्षण होंगे।
इस अवसर पर सभी धर्मों के लाखों श्रद्धालु एकत्रित होकर मानव धर्म और सच्चे ईश्वर की भक्ति की ओर प्रेरित होंगे। संत रामपाल जी महाराज जी ने हमेशा कहा है –
“जीव हमारी जाति है, मानव धर्म हमारा। हिंदू, मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई धर्म नहीं कोई न्यारा।”
तो आइए, इस पावन अवसर पर हम सब शामिल होकर यह संकल्प लें कि हम जात-पात और भेदभाव से ऊपर उठकर एक मानवता का परिवार बनाएँगे, और संत रामपाल जी महाराज जी की बताई हुई सत्य साधना अपनाकर अपने जीवन को सफल बनाएँगे।


