पीएमश्री कन्या शाला में मेधावी विद्यार्थियों को 12 स्कूटी व 50 छात्राओं को साइकिल वितरीत की गई

भविष्य दर्पण/नीरज सोलंकी

पीएमश्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हाटपीपल्या में हायर सेकंडरी बोर्ड परीक्षा में अपनी शाला में सर्वोच्च अंक लाने वाले हाटपीपल्या, अरलावदा, नेवरी, देवगढ़, टप्पा और आमलाताज के 12 मेधावी छात्र – छात्राओं को स्कूटी व पीएमश्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हाटपीपल्या की 50 छात्राओं को शासन की महत्वकांक्षा योजनानुसार एक गौरवान्वित कार्यक्रम में वितरित की गई। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि भाजपा मंडलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह सेंधवअध्यक्षता भाजपा ग्रामीण मंडलाध्यक्ष संतोष गोठी ने की,
स्कूटी प्राप्त करने वाले कन्या हाटपील्या से सुरभि विश्वकर्मा, उत्कृष्ट हाटपीपल्या से अभिषेक अटाड़िया, अरलावदा से ऋषिका यादव, विनय बगानिया, नेवरी कन्या से दिव्या लोधी, नेवली बालक से सोहेल मेवाती, देवगढ़ से रीतिका चौधरी, राजकुमार मालवीय, टप्पा से नंदनी विश्वकर्मा, आमलाताज से नेहा सेंधव, अभिषेक पंवार रहे। सायकल मिलने से लिम्बोदा, पीतावली, बिलावली, गुरीया, घुड़िया, बिज्जुखेड़ा, टिल्याखेड़ी, मनासा की कक्षा 6 टी व 9 वीं की छात्राओं का खुशी का ठिकाना न रहा। उन्होंने कहा कि हम 3 से 4 कि. मी. पैदल चलकर आते थे, हमें अब किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। कार्यक्रम का संचालन मुफीद एहमद मंसूरी ने किया व आभार प्रेमनारायण पाटीदार ने किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles