*विधायक मनोज चौधरी के जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं ने बच्चों को पुस्तक पेन एवं फल वितरण किया एवं एक पेड़ मां के नाम लगाया*

मनोज चौधरी विधायक ने इस बार निर्णय लिया कि में जन्मदिन नहीं मनाऊंगा ओर जो जन्मदिन बनाना चाहते हैं तो सबसे सुन्दर और सार्थक माध्यम होगा कि आप इस दिन एक पौधा लगाए या किसी जरूरतमंद बच्चों को किताबें,कापियां या शिक्षा सामग्री भेंट करें

भविष्य दर्पण /नीरज सोलंकी

हाटपीपल्या विधायक मनोज चौधरी ने सभी कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्र की जनता से अपील की थी कि में अपना जन्मदिन नहीं मनाऊंगा क्योंकि हाल ही में उनकी दादी का स्वर्गवास हुआ है उन्होंने कहा दादी ने मेरे जीवन में मां समान स्थान रखा जिनके आशीर्वाद संस्कार और स्नेह से में आज इस मुकाम पर खड़ा हूं, उनका जाना मेरे जीवन की एसी क्षति है जिसे शब्दों में व्यक्त करना असंभव है,
उनकी स्मृति में ओर उनके प्रति मेरी श्रद्धांजलि स्वरूप मेने यह निर्णय लिया है कि इस वर्ष मेरा जन्मदिन नहीं बनाऊंगा,इसलिए सभी शुभचिंतकों से निवेदन करते हुए कहा कि मेरे जन्मदिन पर पोस्टर,बेनर,होर्डिंग या किसी भी प्रकार के सार्वजनिक प्रदर्शन से परहेज करे यदि आप मुझे शुभकामनाएं देना चाहते है तो उसका सबसे सुन्दर और सार्थक माध्यम होगा कि आप इस दिन एक पौधा लगाए या किसी जरूरतमंद बच्चों को किताबें,कापियां या शिक्षा सामग्री भेंट करें
उसी तारतम्य में कार्यकर्ताओं ने जनप्रतिनिधियों द्वारा सज्जन नगर बस्ती में बच्चों को पुस्तक एवं पेन वितरण किया गया एवं सिविल हॉस्पिटल में मरीजों को फल वितरण किया गया, एवं कार्यकर्ताओं ने एक पेड़ मां के नाम लगाया , गोशाला में गौ माता को भोजन खिलाया ओर वीर भगत सिंह चौराहा पर भगत सिंह प्रतिमा को माल्यार्पण कर विधायक मनोज चौधरी के जन्मदिन मनाया एवं कार्यकर्ताओं ने जोर जोर से जन्मदिन शुभकामनाएं के नारे लगाए जिसमें नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अरुण राठौर,नगर मंडल,उपाध्यक्ष निर्भय सिंह तलैया,अध्यक्ष राजेंद्र सिंह कवड़िया,मंडल महामंत्री मनीष सोलंकी,मंडल उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह सेंधव,विजयसिंह शक्तावत,भुजराम जाट,राम सिंह सेंधव, मोटिया पहलवान,राहुल तंवर,कपिल शर्मा,संदीप मालवीया,शकील मंसूरी,जोगेंद्र सिंह सरपंच,केशरसिंह राजपूत, बापूलाल जी धोसरिया, एवं समस्त पार्षद गण ओर कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles