
भविष्य दर्पण/नीरज सोलंकी
हाटपीपल्या थाना अंतर्गत ग्राम नानूखेड़ा के निहाल मोहल्ले में बुधवार दोपहर को एक दर्दनाक घटना घटी, जिसमें सब्जी बनाने को लेकर हुए विवाद के दौरान पति राजेंद्र नाल पिता किशनलाल ने अपनी पत्नी मानु बाई के पेट में हाथ से तीर घोप कर उसकी हत्या कर दी पुलिस ने आरोपी को राउंड अप कर लिया है पुलिस के मुताबिक मृतक महिला के भाई ने थाने पर पहुंचकर प्रकरण दर्ज कराया है। नानू खेड़ा निवासी राजेंद्र नाल का बुधवार दोपहर 2.30 बजे अपनी पत्नी मानू बाई से पारिवारिक विवाद हो गया था इस दौरान बात इतनी बढ़ गई कि पति ने पत्नी को पेट में तीर घोप कर उसकी हत्या कर दी ,बताया जा रहा है कि राजेंद्र कुछ काम धंधा नहीं करता था पत्नी ही मजदूरी कर घर चलाती थी शराब के नशे में आरोपी आए दिन पत्नी से विवाद करता था लेकिन हर बार आरोपी की मां पति-पत्नी के विवाद को बढ़ने नहीं देती थी कुछ दिनों पहले राजेंद्र की मां का निधन हो गया मृतक के भाई राजेश नाल निवासी तेज साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है महिला के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया गया ।
मृतक मानु बाई 
आरोपी राजेंद्र नाल


