सिविल चिकित्सालय हाटपीपल्या में पल्स पोलियो अभियान के अंतरगर्त 2 बून्द बच्चो को पिलाई गई

 

यह अभियान 12 अक्टुम्बर से 14 अक्टुम्बर 2025 तक चलेगा

भविष्य दर्पण/नीरज सोलंकी

हाटपीपल्या के सिविल चिकित्सालय में पल्स पोलियो अभियान के अंतरगर्त “दो बूँद हर बार, पोलियो पर जीत रहे बरकरार” इस वर्ष मध्यप्रदेश के 18 जिलों में 12 से 14 अक्टूबर 2025 तक पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा जिसमे देवास जिले के हाटपीपल्या के सिविल चिकित्सालय में डॉ . ऋषि श्रीवास्तव एवं डॉ तेजसिंह राणा की उपस्थिति में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता निर्मला नागर एवं आंगनवाड़ी सहायिका नीता मातरिया द्वारा पल्स पोलियो की दवाये पिलाई जा रही है जिसमे हाटपिपल्या के सभी वार्डो से बच्चो को सिविल चिकित्सालय बुलाकर दवाई पिलाई गयी जिसमे हाटपिपल्या वार्ड न .11 के नीरज सेंधव अपने नन्हे मुन्ने जुड़वाँ बच्चो को लेकर पहुंचे ,जिन्होंने अपने एक वर्ष के जुड़वाँ बच्चो को पल्स पोलियो की दवाएं पिलवाई इसी प्रकार सिविल चिकित्सालय में अभिभावकों का सुबह से ही आना जाना रहा यह पोलियो की दवा प्रत्येक वार्डो में भी आंगनवाड़ी द्वारा घर घर जा कर 14 अक्टूम्बर तक पल्स पोलियो की दवा पिलाई जाएगी सभी जनप्रतिनिधियों एवं अभिभावको से अनुरोध है कि आपके क्षेत्रान्तर्गत के 0 से 5 वर्ष का कोई भी बच्चा पोलियो खुराक से ना छूटे, यह जानकारी जन जन तक पहुचाये

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles