
भविष्य दर्पण/ नीरज सोलंकी
बागली भारतीय किसान संघ ने एस डी एम कार्यालय के सामने धरने के तीसरे दिन बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे किसानो की मांग है कि क्षेत्र में यलो मोजैक, कीट व्याधि,अतिवृष्टि के कारण सोयाबीन फसल में बागली ,हाटपीपल्या, उदय नगर तहसीलों में काफी नुकसान हुआ था लेकिन राहत राशि के नाम से नाम मात्र की राहत राशि जिले में अलाट हुई है इसके विरोध में भारतीय किसान संघ ने पूरे जिले में 10 अक्टूबर को सभी तहसीलों में तहसीलदारों को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया था वही
बागली विकासखंड में 10 अक्टूबर से किसान धरने पर बैठे हैं आज दोपहर 3 बजे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में सैटेलाइट पद्धति के विरोध स्वरूप सैटेलाइट पद्धति का पुतला का बागली नगर के इमली चोराहा, छत्रपति चोराहा, गांधी चोक ,इनानी चोराहा होते हुए शव यात्रा निकाली गई । इसके बाद थाने चौराहे पर पूर्व मुख्यमंत्री स्व कैलाश जोशी की प्रतिमा के सामने किसानों ने सेटेलाइट का पुतला फुका। भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष हुकुम चंद पटेल का कहना है कि पिछले वर्ष भी सोयाबीन एवं मक्का फसल खराब हुई थी जिसका प्रशासन ने सर्वे भी कराया लेकिन ना तो किसानों को राहत राशि मिली ना ही फसल बीमा का पूर्ण रूप से लाभ मिला उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा में सैटेलाइट पद्धति एवं फसल कटाई प्रयोग में काफी अंतर आ रहा है इस कारण किसानों को फसल बीमा का लाभ नहीं मिल रहा है इसलिए भारतीय किसान संघ सेटेलाइट पद्धति का विरोध कर रहा है,देवास जिले में आलू ,लहसुन, प्याज ,गेहूं की बुवाई शुरू हो चुकी है लेकिन देवास जिले में इफको कंपनी का 12 -32-16 npk खाद अभी तक किसानों को नहीं मिला है ना है यूरिया, डीएपी ,पोटाश सोसाइटी में उपलब्ध है। इस कारण किसानों में काफी आक्रोश है।किसान बगैर खाद के बिना बोवनी करने को मजबूर है।
इन्होंने दिया सर्मथन दिया
राष्ट्रीय जाट महासभा देवास भारत के प्रदेश अध्यक्ष सुनील ठिगला, जिला अध्यक्ष दुर्गेश जाट
म प्र पाटीदार समाज संगठन जिला देवास जिला अध्यक्ष रुपचंद सुर्या ने धरने का समर्थन किया ।
नारायणी सेना के जिला अध्यक्ष एडवोकेट संदीप यादव, कपिल यादव तहसील अध्यक्ष बागली , दीपक यादव तहसील अध्यक्ष हाटपिपल्या
इसी प्रकार उदय नगर तहसील के पुंजापुरा में व्यापारियों ने आधा दिन अपने प्रतिष्ठान बंद कर किसानो की मांगों का समर्थन किया ।
धरना सतत जारी रहेगा


