मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बागली में किया रोड शो

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बागली में किया रोड शो

बागली में रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का जगह-जगह सभामंच बनाकर नगरवासियों ने किया स्वागत

भविष्य दर्पण/नीरज सोलंकी

देवास 14 अक्‍टूबर 2025/ मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आज मंगलवार को बागली आगमन पर भव्य स्‍वागत हुआ। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जनसमूह के बीच पहुंचकर रोड शो किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रोड शो के दौरान सुसज्जित रथ पर सवार होकर बागली नगर में निकले। रोड शो थाना चौराहे से प्रारंभ हुआ।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री श्री कैलाश जोशी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके पश्चात रोड प्रारंभ किया जो कि सांदीपनि विद्यालय पर संपन्न हुआ। इस दौरान रोड शो के प्रारंभ स्थल से सभा स्थल तक जगह-जगह सभा मंच बनाकर विभिन्न सामाजिक, व्यापारिक संगठनों सहित गणमान्य नागरिकों द्वारा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भव्य स्वागत किया गया।

 

स्वागत के दौरान फूल बरसाये गये, पुष्पगुच्छ भेंट किये गये, हार पहनाकर एवं साफा पहनाकर स्वागत किया और स्मृति चिन्ह भेंट किये गये।बागली में शुरू हुए रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के साथ उप मुख्‍यमंत्री एवं देवास जिले के प्रभारी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा, सासंद श्री ज्ञानेश्‍वर पाटिल, विधायक बागली श्री मुरली भंवरा, खातेगांव विधायक श्री आशीष शर्मा, सोनकच्छ विधायक डॉ राजेश सोनकर, हाटपीपल्या विधायक श्री मनोज चौधरी, श्री रायसिंह सेंधव, श्री राजीव खंडेलवाल, सहित अन्‍य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles