कोर्ट में चतुर्थ श्रेणी के पदों के लिए ग्वालियर में उमड़ी बेरोजगार युवाओं की भीड़ के बाद अब रतलाम में भी वही नजारा देखने को मिल रहा है। यहां जिला न्यायालय में प्यून, माली और ड्राइवर के 15 पदों के लिए हजारों की संख्या में आवेदन आए हैं। रविवार सुबह 5 बजे से ही जिला कोर्ट परिसर में करीब 4000 युवाओं की कतारें लग गई। खास है कि सरकारी नौकरी पाने के खातिर उच्च शिक्षित बेरोजगार युवा भी लाइन में खड़े हैं। प्यून और माली के पद पर नौकरी पाने के लिए एमबीए और एमसीए पास युवा यहां दूर-दूर से पहुंचे हैं।
एमबीए और एमसीए पास युवा बोले- प्यून की नौकरी के लिए आए हैं
चतुर्थ श्रेणी के इन पदों के लिए आवेदन के लिए न्यूनतम योग्यता आठवीं और दसवीं कक्षा उत्तीर्ण है। यहां पहुंचे अधिकांश युवा ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट हैं। लाइन में लगे एक युवा ने नाम नहीं बताने की शर्त पर बताया कि वह एमबीए है। रोजगार नहीं मिलने से अब वह कि प्यून पद पर आवेदन करने पहुंचा है। वहीं, मंदसौर से आए एमसीए आवेदक ने बताया कि वह आईटी कंपनी में अच्छे पैकेज पर जॉब करता था, लेकिन लॉकडाउन के दौरान नौकरी चली गई। अब परिवार चलाने के लिए प्यून की नौकरी करने को भी तैयार है। मध्य प्रदेश के दूरस्थ जिलों शहडोल और मुरैना से भी कई आवेदक चतुर्थ श्रेणी की नौकरी हासिल करने आए हैं।