मंगलवार को खजराना गणेश के दर्शन:- मंदिर में कई वर्षों से जल रही अखंड ज्योत

खजराना गणेश मंदिर में मंगलवार को भगवान गणेश का भव्य श्रृंगार किया। पंचामृत से भगवान का अभिषेक कर उन्हें शुद्ध घी और सिंदूर लगाया। गणेश जी, रिद्धि-सिद्धि को जरी के वस्त्र पहनाए। गुलाब, गेंदा और सफेद फूलों की माला पहनाई। सिंहासन को भी फूलों और फूलों की पंखुड़ियों से सजाया गया। भगवान को लड्‌डूओं का भोग लगाया। श्रृंगार के बाद भगवान की आरती की गई। खजराना गणेश मंदिर की ख्याति दूर-दूर तक फैली है। यहां रोजाना सैकड़ों भक्त भगवान के दर्शन करने आते है। मंदिर के पुजारी पंडित अशोक भट्ट ने कहा मंदिर के गर्भगृह में दो अखंड ज्योत कई सालों से जलती आ रही है। एक ज्योत घी से तो दूसरी ज्योत तेल से जल रही है। इन ज्योत में एक किलो घी और सवा किलो तेल रोज लगता है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles