31 की रात खजराना की आरती में एंट्री नहीं:- इंदौर निगम-मंदिर कमेटी का फैसला- तिल चतुर्थी मेला नहीं; नए पॉजिटिव में भंवरकुआं से ज्यादा

खजराना गणेश मंदिर में 31 दिसंबर की रात आरती में आम श्रद्धालु शामिल नहीं हो सकेंगे। 21 जनवरी से 23 जनवरी तक तिल चतुर्थी तो मनाई जाएगी, लेकिन मेला नहीं लगेगा। श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति रहेगी। यह निर्णय नगर निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल और मंदिर कमेटी की बैठक में लिया गया। वजह है बढ़ते कोरोना केस।

24 घंटे में इंदौर में कोरोना के 27 नए पॉजिटिव मिले हैं। सबसे ज्यादा भंवरकुआ में 5, अन्नपूर्णा में 3, हीरा नगर में 2, जूनी इंदौर, खजराना, लसूडिया, पलासिया, विजय नगर, तुकोगंज, राऊ में 1-1 पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा अन्य क्षेत्रों के हैं। 9 मरीज डिस्चार्ज भी किए गए हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 143 हो गई है। CMHO डॉ. बीएस सेत्या के मुताबिक सोमवार को 6807 सैम्पल टेस्ट किए गए थे। इनमें से 6773 की रिपोर्ट निगेटिव आई।

मंदिर में वैक्सीन के दोनों डोज पर ही एंट्री

खजराना मंदिर में 31 दिसंबर की रात 12 बजे की आरती में श्रद्धालु शामिल नहीं हो सकेंगे, लेकिन अगले दिन सुबह 5 बजे से मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएगा। वैक्सीन के दोनों डोज लगाने वालों को ही एंट्री दी जाएगी। मुख्य पुजारी मोहन भट्‌ट ने बताया कि रात की आरती के वक्त शहर में नाइट कर्फ्यू रहेगा, इसीलिए आरती में पुजारी ही शामिल होंगे।

7 दिन इतने संक्रमित

  • 21 दिसंबर : 9
  • 22 दिसंबर : 12
  • 23 दिसंबर : 13
  • 24 दिसंबर : 22
  • 25 दिसंबर : 19
  • 26 दिसंबर : 14
  • 27 दिसंबर : 27

स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या

  • 21 दिसंबर : 7
  • 22 दिसंबर : 5
  • 23 दिसंबर : 6
  • 24 दिसंबर : 8
  • 25 दिसंबर : 10
  • 26 दिसंबर : 9
  • 27 दिसंबर : 9

एक्टिव मरीजों की संख्या

  • 21 दिसंबर : 84
  • 22 दिसंबर : 91
  • 23 दिसंबर : 97
  • 24 दिसंबर : 111
  • 25 दिसंबर : 120
  • 26 दिसंबर : 125़
  • 27 दिसंबर : 145

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles