सस्पेंस के बीच पंचायत चुनाव की ट्रेनिंग:- भोपाल में 3800 कर्मचारियों को समझा रहे वोटिंग-काउंटिंग की बारीकियां, 2 दिन और चलेगी

त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सस्पेंस जारी है। चुनाव होंगे या नहीं, इसे लेकर अभी फैसला नहीं हो पाया है। इसी बीच भोपाल में 28 दिसंबर से 3 दिन की ट्रेनिंग शुरू हो गई है। करीब 3800 अधिकारी-कर्मचारियों को वोटिंग-काउंटिंग से जुड़ी बारीकियां समझाई जा रही हैं।

सुबह 10.30 बजे से ट्रेनिंग शुरू हुई, जो शाम तक चलेगी। 29 और 30 दिसंबर को भी ट्रेनिंग प्रस्तावित है। ट्रेनिंग में ईवीएम के बारे में भी कई जानकारियां दी जा रही है। गांधी मेडिकल कॉलेज, मॉडल हायर सेकंडरी स्कूल टीटी नगर, शासकीय कमला नेहरू कन्या उमाव टीटी नगर और कुक्कुट भवन वैशाली नगर में ट्रेनिंग दी जा रही है।

भोपाल में ट्रेनिंग के लिए पहुंचे अधिकारी-कर्मचारी।

सेक्टर ऑफिसर दे रहे ट्रेनिंग

जिला पंचायत में सेक्टर ऑफिसर की ट्रेनिंग 3 दिन पहले ही पूरी हो गई। यही सेक्टर ऑफिसर वोटिंग-काउंटिंग में जिन अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई, उन्हें ट्रेनिंग दे रहे हैं। जिपं सीईओ विकास मिश्रा ने भी वोटिंग-काउंटिंग के बारे में जानकारी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here