ब्राह्मण बटुक शिक्षा ग्रहण करने आए हैं महाकालेश्वर मंदिर समिति की मजदूरी करने नहीं !


बाल श्रमिक कानून के अंतर्गत महाकाल प्रशासक के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराएंगे  पंडित चतुर्वेदी ;पं.उपाध्याय

उज्जैन- महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित संस्कृत वेद विद्यालय में ब्राम्हण बटुक संस्कृत वेद अध्ययन और विद्या प्राप्त करने आए हैं ब्राम्हण बटुक महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के कर्मचारी अथवा मजदूर नहीं है जो प्रबंध समिति ब्राह्मण बटुकों क़ो शिक्षा के स्थान पर मंदिर प्रांगण में बिठाकर उन ब्राह्मण बटुकों से जो शिक्षा प्राप्त करने आए हैं उनसे श्रद्धालुओं को तिलक लगवाएगी और धागा बंधवाने का कार्य करवाएगी मंदिर समिति के संस्कृत विद्यालय में पढ़ने वाले सभी बच्चे अवयस्क होकर नाबालिक हैकानूनी रूप से ऐसी स्थिति में बटुको से यह कार्य करवाना बाल श्रमिक अधिनियम का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन माना जाएगा यदि महाकाल मंदिर समिति ऐसा कार्य बटुको से करवाएगी तोयह कानूनन अपराध कीश्रेणी मे आएगा ब्राम्हण समाज महाकाल मंदिर प्रशासक के खिलाफ बाल श्रमिक अधिनियम के उल्लंघन का मामला सर्वप्रथम महाकाल थाने में दर्ज करायगा यह तुगलकी निर्णय मंदिर प्रबंध समिति तुरंत वापस ले वरना ब्राह्मण समाज इसका तीव्र विरोध सामने व सडकों पर आकर करेगा उक्त वक्तव्य अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेंद्र चतुर्वेदी महामंत्री पंडित तरुण उपाध्याय ने देते हुए कहा है कि मंदिर समिति को यदि श्रद्धालुओं के धागा बंधवाने में और तिलक लगाने में पैसे देने की दक्षिणा देने की इतनी चिंता है तो मंदिर समिति स्वयं पैसे लेकर दर्शन क्यों करवा रही है ₹100 व 250 रू. के टिकट पर वी.आई.पी.दर्शन समाप्त किए जाएं भस्म आरती शुल्क समाप्त किया जाए और विशेष पूजा करने के लिए गर्भ ग्रह में जाने के 1500 सो रुपए दर्शनार्थियों से लिया जाना समाप्त किए जाएं मंदिर समिति का यह निर्णय केवल ब्राह्मणों के परंपरागत एवं पैतृक व्यवसाय पर कुठाराघात के अलावा और कुछ नहीं है पंडित चतुर्वेदी ने कहा है कि महाकालेश्वर मंदिर समिति को हाल ही में रतलाम के लक्ष्मी मंदिर में पुजारी के साथ हुए घटनाक्रम और ब्राह्मण समाज द्वारा प्रशासन के खिलाफ किए गए तीव्र आंदोलन को भूलना नहीं चाहिए इसकी पुनरावृत्ति उज्जैन में यदि इस प्रकार के निर्णय महाकाल समिति लेगी तो तुरंत प्रतिक्रिया स्वरूप किए जाएंगे* संलग्न चित्र महाकाल मंदिर विद्या अध्ययन रत विद्यार्थियों का साथ ही 2 दिन पूर्व महाकाल प्रशासन का इस संबंध में प्रकाशित समाचार

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles