बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में NSUI के नेतृत्व में ऑनलाइन एग्जाम की मांग कर रहे छात्रों पर पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाईं। बताया गया कि एनएसयूआई के नेतृत्व में दर्जनों छात्र बुधवार दोपहर प्रदर्शन करने विश्वविद्यालय पहुंचे। वह कुलपति से इसको लेकर अपनी बात रखना चाह रहे थे, तभी छात्रों पर पुलिस ने बल प्रयोग किया। इससे अफरा-तफरी मच गई। कई छात्रों को चोट लगी है।
युवा कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष विवेक त्रिपाठी ने बताया कि एनएसयूआई के नेतृत्व में सैकड़ों छात्र शांति पूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे। वह कुलपति के सामने अपनी बात रखना चाह रहे थे। कई छात्रों को थाने ले जाया गया। उनसे मिलने नहीं दिया जा रहा। इसी बात पर सभी छात्र भड़क गए।
बागसेवनिया थाना प्रभारी संजीव चौकसे ने बताया कि छात्र कुलपति के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हंगामा कर रहे थे। पुलिस ने उन्हें शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। इसी बात पर हल्का बल का प्रयोग किया गया है। पुलिस ने एनएसयूआई के पांच छात्रों को हिरासत में लिया है।