मध्यप्रदेश में ओमिक्रॉन की दस्तक और कोरोना के बढ़ते केस के चलते वर्चुअली जन्मदिन मना रहे चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है। मंत्री सारंग बुधवार को हमीदिया अस्पताल के निरीक्षण पर पहुंचे। सारंग ने अस्पताल परिसर में पौधा भी लगाया। इस अवसर पर सारंग ने कहा कि कुल 912 बिस्तर कोविड-19 के लिए डेडीकेट करेंगे। ऑक्सीजन बेड, पीडियाट्रिक डिपार्टमेंट और आईसीयू सभी तरह की व्यवस्था रहेगी।
उन्होंने कहा कि पिछली बार भी हमीदिया में 600 बिस्तर नई बिल्डिंग में शुरू किए गए थे। अब उसको बढ़ाकर 912 बिस्तर कर रहे है। इसमें 700 बिस्तर नई बिल्डिंग में रहेंगे। वहीं बाकी बिस्तर टीवी अस्पताल में रहेंगे।
पीडियाट्रिक विभाग के बाहर मां के रूकने की व्यवस्था
सारंग ने कहा कि हमने निर्णय लिया है कि पीडियाट्रिक विभाग के बाहर बच्चों की मां के रूकने की व्यवस्था की जाएगी। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि 7 दिनों के अंदर सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली जाएं।