कृषि उपज मंडी में नए के साथ पुराने प्याज की आवक बढ़ने लगी है। इसी तरह लहसुन की आवक भी अच्छी बनी हुई है। किसानों को पुराने प्याज की तुलना में नए के भाव अच्छे मिल रहे हैं। व्यापारियों का कहना है कि क्वालिटी अनुसार 12 से 18 रुपए किलो के भाव मिल रहे हैं। पुराने प्याज में खराब निकलने की जोखिम ज्यादा रहती है। ऐसे में उन्हें 10 से 15 रुपए किलो में खरीदा जा रहा है।
चिमनगंज थोक सब्जी मंडी के सामने बने हाईराइज शेड में इन दिनों प्याज के कट्टों की थप्पियां लगी हैं। व्यापारियों ने बताया कि इन्हें बिहार के अलावा दिल्ली भी भेजा जाता है। इतनी लंबी दूरी के लिए अच्छी क्वालिटी का प्याज चाहिए। ऐसे में प्याज आने के बाद उसी परिसर में छंटनी का काम भी जारी है। मंडी प्रभारी राजेंद्र सिंह सिसौदिया का कहना है कि शुक्रवार को मंडी में पांच हजार कट्टे प्याज की आवक हुई। उन्हें 12 से 18 रुपए किलो के भाव मिले। लहसुन की आवक दाे हजार कट्टे की रही। भाव 20 से 22 रुपए किलो तक रहे।