भोपाल के वन विहार नेशनल पार्क की रेस्क्यू टीम ने रविवार को तार फेंसिंग में फंसे भालू का रेस्क्यू किया। लोहे के तारों में फंसने के कारण भालू के दांत टूट गए। खून भी काफी बह गया। भालू की हालत गंभीर है।
बुधनी रेंज (सीहोर वन मंडल) के खंडाबड़ गांव स्थित पांडाडोह बीट में एक नर भालू तारों में फंस गया। इसकी सूचना मिलने पर वन विहार की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। तारों को काटकर भालू को बाहर निकालकर वन विहार में लाया गया।
12 घंटे से फंसा था भालू
वन विहार के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. एके जैन ने बताया, भालू की उम्र 8 से 10 वर्ष है। वह करीब 12 घंटे से फेंसिंग में फंसा था। उसके ऊपर के पूरे दांत टूट गए हैं। नीचे के भी कुछ गायब है। इससे उसका काफी खून बह गया। डॉ. अतुल गुप्ता एवं डॉ. रजत कुलकर्णी की निगरानी में उसका इलाज किया जा रहा है। रेस्क्यू टीम में दिलीप बाथम, नवल कुशवाह, सचिन परसाई, विनोद जाट, कुंजी, उबैद खान शामिल थे।