गायों को नहीं मिला चारा गोशाला में 5 गायों की भूख से मौत, कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए

उज्जैन के पास ग्राम पिपलिया बाजार की गोशाला में 5 गायों की मौत हो गई। इन मौतों को भूख से होना बताया जा रहा है। गायों क मौत की खबर सुनकर हिंदूवादी नेता गोशाला पहुंचे। उन्होंने यहां की अव्यवस्थाओं का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में मृत के साथ मरणासन्न गायें भी दिखाई दे रही हैं। कलेक्टर ने मामले में जिला पंचायत सीईओ को जांच के आदेश दे दिये हैं। साथ ही गोशाला में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया है।

शहर से 40 किमी दूर ग्राम परसोली पंचायत के पिपलिया बाजार में कमलनाथ सरकार द्वारा ऋषिकेश नाम से गोशाला बनाई गई थी। यहां गायों के लिए न तो चारा है और न खली।

गोशाला का जो वीडियो सामने आया वो भी हैरान कर देने वाला। हिंदूवादी नेताओं को जैसे ही गायों की मौत की खबर लगी, उन्होंने गोशाला के हालात का वीडियो वायरल कर दिया।

वीडियो में 30 से अधिक गायें हैं, लेकिन चारा डालने की जगह खाली पड़ी हुई है। गायो के मृत शरीर गोशाला में पड़े हैं पर उन्हें उठाने वाला कोई नहीं है। इससे स्वस्थ गायें भी बीमार हो रही हैं।

कलेक्टर बोले जिम्मेदारी बदलेंगे –

कलेक्टर आशीषसिंह ने कहा कि वहां की पंचायत इस व्यवस्था को संभाल नहीं पा रही है। इसलिए इसे किसी सामाजिक या स्वयंसेवी संस्था को दिया जाएगा। ताकि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो।

कम मिलता है पैसा –

ग्राम परसौली पंचायत के सरपंच महेश बैरागी ने बताया कि 3 गायें मृत हैं, जिसमें से 2 बछड़े व 1 गाय है। गायों के लिए शासन की ओर से 3 महीने में 71 हजार की राशि आती है, जिसमें से गोशाला के 4 मजदूरों को भी करीब 24000 रु माह पेमेंट देते हैं। हमारे पास ना गायों के लिए चारा है और ना खली। इसी वजह से है हालात गायों की हो रही है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles