पंडित ने 100 का टिकट 250 में दिया, मंदिर का पुरोहित प्रतिनिधि तिलक व्यास निलंबित, पकड़ाया तो पैसे वापस करने लगा

विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में एक हफ्ते में श्रद्धालुओं को ठगने के मामले मंदिर प्रशासक ने तीसरा मामला पकड़ा है। जबलपुर से दर्शन करने आये श्रद्धालुओं से पुरोहित के प्रतिनिधि ने 250 रुपए प्रति व्यक्ति के नाम से पेसे ले लिए। जांच में पैसा लेना पाए जाने पर महाकलेश्वर मंदिर के पुरोहित प्रतिनिधि पं. तिलक व्यास को मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ ने निलंबित कर दिया।

मंदिर प्रशासक धाकड़ ने बताया कि 3 जनवरी को सुरेंद्र राजौरिया और उनकी पत्नी रजनी राजौरिया जबलपुर से महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने आए थे। दर्शन के लिए राजौरिया से महाकाल मंदिर के पुरोहित प्रतिनिधि तिलक व्यास ने प्रति व्यक्ति के हिसाब से 250 ले लिये। उनके लिए 100 रुपए प्रोटोकॉल की रसीद कटवा दी लेकिन यह टिकट श्रद्धालुओं को नहीं दी।

निलंबन के संबंध में जारी आदेश।

दर्शन के बाद श्रद्धालुओ को शक होने पर उन्होंने मंदिर के प्रशासक गणेश धाकड़ से शिकायत कर दी। इसके बाद तिलक व्यास ने शेष राशि 150 रुपए के हिसाब से श्रद्धालुओं को लौटा दी।

प्रशासक गणेश धाकड़ ने बताया कि तिलक व्यास पुरोहित प्रतिनिधि ने अधिक रुपए लेकर दर्शन कराये हैं। जिस पर महाकालेश्वर मंदिर की धारा 1982 (2) के अंतर्गत मंदिर की प्रतिष्ठा धूमिल हुई है। जिसके बाद पुरोहित प्रतिनिधि पद से निलंबित किया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles