छात्राओं ने नायब तहसीलदार से की शिकायत, कहा – सर क्लास में बेमतलब की बातें करते हैं, रात में लगाते हैं फोन

दसई गांव में स्कूल के शिक्षक द्वारा छात्राओं को रात में कॉल कर परेशान करने का मामला सामने आया है। मंगलवार को छात्राओं ने नायब तहसीलदार हेमलता डिंडोर को शिकायती आवेदन दिया। उन्होंने इस समस्या से निदान दिलाने की मांग की है।

आवेदन में छात्राओं ने बताया कि शासकी कन्या उच्चर माध्यमिक विद्यालय दसई में अंग्रेजी के टीचर क्लास में बेमतलब की बातें करते हैं। वे बिना काम के छात्राओं को कॉल करते हैं, जिनके बारे में हम नहीं जानते, उनके बारे में बात करते हैं। टीचर ने सोमवार रात को भी एक छात्रा को रात 9 बजे कॉल करके परेशान किया गया। छात्राओं ने बताया कि टीचर पढ़ाने की जगह यहां-वहां की बातें करते हैं। कोरोना वायरस के बारे में छात्राओं से कहते हैं कि मास्क पहनने से और वैक्सीन लगवाने से कुछ नहीं होता है। छात्राओं ने समस्या के निदान की मांग की है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles