महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग का बुधवार को चंदन से श्रंगार किया। ज्योतिर्लिंग का गणेश स्वरूप श्रंगार करने के लिए चंदन का इस्तेमाल किया गया।
भस्म रमाने के पहले महाकाल के दर्शन।
मस्तक पर चांदी का त्रिपुंड तिलक लगाकर चांदी के ही नरमुंडों की मालाएं पहनाईं।
भस्म रमाने के बाद महाकाल के दर्शन।
श्रंगार के बाद वस्त्र धारण कराए और आरती के बाद मिष्ठान, फलों व भांग व फलों का भोग लगाया।
नंदी महाराज