शहर के महाकाल क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स के तहत हवा की शुद्धता सुबह 80 से 89 से बीच रहती है। मोतीबाग कॉलोनी में यह बढ़कर 99 तक रहती है। एयर क्वालिटी इंडेक्स के अनुसार यह थोड़ी ठीक स्थिति है, प्रदेश के बाकी शहरों से अच्छी स्थिति है। इसका कारण हमारे शहर मे बने बगीचे और हरियाली है।
हवा को और शुद्ध बनाने के लिए नगर निगम ने राज्य पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड और केंद्रीय पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड इन संस्था के बीच एमओयू किया है, जिसके तहत अगले 5 साल मे पॉल्यूशन को घटाकर वायु गुणवत्ता सुधारकर 63 से नीचे लाने का लक्ष्य है।
निगमायुक्त अंशुल गुप्ता ने बताया कि यह कदम हमें शहर में लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर रखने के लिए मदद करेगा। एमओयू से संबंधित कई काम नगर निगम का अमला स्वच्छ भारत मिशन के तहत होने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में पहले से ही कर रहा है।
यह एमओयू हमें आर्थिक और प्रशासनिक रूप से मददगार रहेगा। स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में हवा की शुद्धता बढ़ाने के लिए नगर निगम का उद्यान विभाग शहर के सभी बगीचों में सुधार करने का प्रयास कर रहा है। साथ ही फव्वारों की मरम्मत करने में जुटा है।