उज्जैन में 12 जनवरी को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है इस रोजगार मेले का आयोजन जिला प्रशासन और रोजगार कार्यालय के द्वारा किया जा रहा है
धार्मिक नगरी उज्जैन में 12 जनवरी को रोजगार मेले का आयोजन किया गया है इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र के विभिन्न पदों के लिए साक्षात्कार होगा साक्षात्कार के बाद चयनित किए गए पात्र युवा उम्मीदवारों को नौकरी मिलेगी इसके लिए जिला प्रशासन और रोजगार कार्यालय ने विशेष रूप से इंतजाम किए हैं इस मेले का आयोजन दोपहर 11 बजे से शाम चार बजे तक होगा
इन लोगों को मिलेगा लाभ
जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय के द्वारा 12 जनवरी को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न चार बजे तक जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा ये मेला हरिफाटक ओवरब्रिज के नीचे हाट बाजार मेला परिसर नीलगंगा में आयोजन किया जायेगा रोजगार मेले में निजी क्षेत्र के विभिन्न नियोजकों द्वारा एचआर अकाउंटेंट, एमआईएस, सेल्स मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव, मशीन वर्कर, ऑपरेटर, इंश्योरेंस एडवाइजर, सिक्योरिटी गार्ड, सुपर वाइजर आदि पदों के लिए साक्षात्कार लिया जायेगा इसमें पांचवीं पास से स्नातक व अधिक शैक्षणिक योग्यता वाले एवं आईटीआई/पोलीटेक्निक के युवा आवेदक शामिल हो सकेंगे इच्छुक आवेदक मेला स्थल पर अपने समस्त मूल दस्तावेजों के साथ साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते हैं अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय 153 महाश्वेता नगर उज्जैन के कार्यालय के फोन नम्बर 0734-2525605 पर सम्पर्क कर सकते हैं इस आशय की जानकारी जिला रोजगार कार्यालय के प्रभारी जिला रोजगार अधिकारी ने दी
कई लोग गवां चुके हैं नौकरी
कोरोना काल के दौरान कई लोग अपनी नौकरियां भी गवा चुके हैं इसी बात को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन और रोजगार विभाग द्वारा लगातार निजी क्षेत्रों में भी कोशिश करते हुए रोजगार मेलों का आयोजन किया जाता है सबसे अच्छी बात यह है कि रोजगार मेले में तत्काल जरूरतमंद लोगों को अपनी योग्यता अनुसार रोजगार मिल जाता है दूसरी तरफ जरूरतमंद नियोजकों को भी अपने व्यवसाय के लिए कर्मचारी की आवश्यकता पूरी हो जाती है