उज्जैन में कलेक्टर का आदेश बेअसर, गाइडलाइंस की उड़ रही धज्जियां, प्रशासन मौन

उज्जैन में कलेक्टर के आदेश के बाद भी रोको-टोको अभियान बेअसर है लोग कोरोना गाइडलाइन को पूरी तरह से नजर अंदाज कर रहे हैं

शहर में  बिना मास्क के लोग धड़ल्ले से घूम रहे हैं दूसरी तरफ जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रतिबंधों को लेकर दावे किए जा रहे हैं जबकि लोग खूलेआम कोरोना गाइडलाइन को नजरअंदाज करते हुए आम तौर पर सड़क पर ही दिखाई दे रहे हैं वहीं पुलिस भी लोगों के खिलाफ सख्ती से पेश नहीं आ रही है

कलेक्टर ने दिया था आदेश

उज्जैन में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 30 के बाहर हो गई है अब प्रतिदिन 8 से 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने पिछले दिनों क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक लेकर कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे इसी कड़ी में यह भी कहा गया था कि जो लोग मास्क नहीं पहनेंगे, उनके खिलाफ अर्थदंड की कार्रवाई की जाएगी इसके अतिरिक्त आवश्यकता पड़ने पर धारा 188 के तहत मुकदमे भी दर्ज होंगे

कार्रवाई नहीं कर रही पुलिस

उज्जैन के महाकाल थाना पुलिस ने धारा 188 के तहत एक प्रकरण भी दर्ज किया है मगर यह कार्रवाई ऊंट के मुंह में जीरे के समान है उज्जैन में अर्थदंड के रूप में दस हजार रुपए के आसपास राशि भी वसूल की गई है लेकिन यह भी पर्याप्त दिखाई नहीं दे रही है उज्जैन शहर ही नहीं बल्कि जिले में कोरोना पॉजिटिव मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं इस मामले में कड़ी कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है

रतलाम कलेक्टर के निर्देश पर कार्रवा

उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि सोमवार को उज्जैन शहर के 13 थाना क्षेत्रों में गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई हुई है दूसरी तरफ मंगलवार को शहर के विभिन्न इलाकों में भीड़ देखी गई मगर किसी प्रकार से रोको-टोको अभियान का असर देखने को नहीं मिला उज्जैन जिले से लगे रतलाम में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निर्देश पर जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए एक दिन में डेढ़ हजार लोगों पर चालान काट कर कार्रवाई की है ऐसी स्थिति में रतलाम में लोग मास्क का पूरी तरह उपयोग कर रहे हैं इस प्रकार की कार्रवाई उज्जैन शहर में खास तौर पर होने की जरूरत है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here