इंदौर यातायात विभाग के वरिष्ठ पुलिस आयुक्त की बनाई टीम ने 3 दिनों में 240 ऐसे वाहन चालकों को पकड़ा जो यातायात के नियम तोड़ रहे थे। सबसे ज्यादा शामत पटाखे की आवाज निकालने वाली बुलेट गाड़ियों की आई है। इसके साथ ही टीम के हत्थे बिना नंबर प्लेट, संकेत उल्लंघन और वन वे में गाड़ी चलाने वाले भी लगे हैं। दरअसल वरिष्ठ पुलिस आयुक्त महेश चंद्र जैन ने यातायात विभाग का जिम्मा संभालते ही शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए मुहिम छेड़ दी है।
उन्होंने 25 लोगों की QRT (क्विक रिस्पांट टीम) टीम बनाई है। टीम दो भागों में बंटकर शहर के अलग-अलग चौराहों पर ऐसे वाहन चालकों की धरपकड़ कर रही है जो नियम तोड़ते हैं। पिछले 3 दिनों में ही क्यूआरटी की टीम ने गलत नंबर प्लेट लगाकर चलने वाले मामले में 100 वाहन चालकों को पकड़ा है। इसके अलावा संकेत उल्लंघन कर गाड़ी भगाने वाले 68 वाहन चालक, वनवे में नियम तोड़कर घुसने वाले 25 वाहन चालक और तीन सवारी वाले 9 वाहन चालकों को पकड़ा। वहीं शराब पीकर चलाने वाले तीन वाहन चालक भी इस टीम के हत्थे चढ़े हैं। मोबाइल पर बात कर गाड़ी चलाने वाले चार वाहन चालक पकड़ाए हैं। वहीं गलत तरीके से हूटर लगा कर चल रही एक कार को भी पकड़ा। वहीं शहर में लगातार ऐसी बुलेट दौड़ रही थी जो तेज पटाखों की आवाज निकालती थीं। जैन ने ऐसी बुलेट वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। क्यूआरटी की टीम ने 3 दिनों में ही 30 बुलेट को पकड़ा है और उनके चालकों के खिलाफ कार्रवाई की है।