भोपाल चैंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव:पाली ने पंचरत्न को हराया, रिजल्ट के बाद समर्थकों में हुआ विवाद


पिछले चार महीनों से अलग-अलग तरह के विवादों के कारण सुर्खियों में आए भोपाल चैंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव में प्रगतिशील पैनल के उम्मीदवार तेजकुल पाल सिंह पाली ने सद्भावना पैनल के अध्यक्ष के उम्मीदवार आलोक जैन को 115 वोटों से हरा दिया। पाली को 783 और जैन को 668 वोट मिले। इस दौरान हारने वाले आलोक जैन ने पाली को गले लगाया। वोटों की गिनती के दौरान कई बार हंगामा हुआ।

हंगामे की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने मुख्य गेट भी बंद करा दिया। सुबह 9 बजे काउंटिंग शुरू होने के कुछ देर बाद ही कार्यकारी सदस्यों के वोटों की गिनती के दौरान कुछ सदस्य कैंडिडेट ने हंगामा कर दिया और चुनाव अधिकारियों से दुर्व्यवहार किया। इस पर कुछ देर के लिए काउंटिंग रोक दी गई।

पुलिस की समझाइश के बाद काउंटिंग दोबारा शुरू हो पाई थी। अब तक घोषित परिणाम और रुझानों में प्रगतिशील पैनल का दबदबा नजर आ रहा है। अध्यक्ष के साथ कोषाध्यक्ष, सह कोषाध्यक्ष, 2 उपाध्यक्ष और मंत्री पद प्रगतिशील पैनल के खाते में गया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles