चौकीताल भड़पुरा भेड़ाघाट स्थित गोकुलधाम गोशाला में राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने गोमाता का पूजन अर्चन कर बादाम के पौधे का रोपण किया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल बुधवार दोपहर गोशाला पहुंचे।
राज्यपाल एवं जगतगुरु राघव देवाचार्य महाराज ने स्वस्तिवाचन के साथ राधा कृष्ण का पूजन कर दीप प्रज्ज्वलित किया। तत्पश्चात वे गोशाला पहुंचे जहां फूलमाला पहनाकर गोमाता का पूजन किया।
गोमाता को गुड़ के लड्डू खिलाए : राज्यपाल व जगतगुरु ने गोमाता को हरा चारा एवं गुड़ के लड्डू खिलाए। तत्पश्चात बादाम के पौधे का रोपण किया।
बादाम का पौधा लगाने के दौरान जड़ में मिट्टी डालने के लिए फावड़ा मंगाया जा रहा था। इस दौरान राज्यपाल ने अपने हाथों से पौधे की जड़ में मिट्टी डाली। जिसके बाद पौधे को पानी से सींचा। बुधवार दोपहर 1.38 बजे राज्यपाल गोशाला पहुंचे थे। जहां गोशाला अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल, भाजपा नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर, राजेश स्थापक ने पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया।
भगवान श्रीकृष्ण व राधा की प्रतिमा के समक्ष पूजन अर्चन उपरांत वे मंचासीन हुए। जगतगुरु स्वामी राघव देवाचार्य महाराज, गोशाला संचालक प्रशांत अग्रवाल राज्यपाल के साथ मंचासीन रहे। राज्यपाल ने जगतगुरु और प्रशांत अग्रवाल से गोशाला के संबंध में चर्चा की। कार्यक्रम के दौरान गोशाला की व्यवस्थाओं को लेकर राज्यपाल के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी।
गरिमामय कार्यक्रम में कमलेश अग्रवाल, राजेश मिश्रा, अरविंद पाठक, डा. आशीष श्रीवास्तव, अधिवक्ता परिमल चतुर्वेदी, दिग्विजय सिंग गुजराल, समर्थ अग्रवाल, नरेंद्र अग्रवाल, सुमित पांडेय, प्रशांत पाल, निखिल तिवारी एवं अन्य स्वजन उपस्थित थे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा समेत प्रशासन और पुलिस के तमाम अधिकारी मौजूद रहे। पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। कार्यक्रम उपरांत गोशाला संचालक अग्रवाल ने अतिथियों का आभार प्रकट किया।