स्वामी विवेकानन्द की जीवनी पर डाला प्रकाश
तराना-उज्जैन ( अर्पित बोड़ाना ) – खंड की ईटावा शाखा का प्रकट कार्यक्रम संपन्न हुआ,जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमान देवनारायण जी पाटीदार वरिष्ठ समाजसेवी तथा मुख्य वक्ता श्रीमान रघुवीरसिंह जी सिसौदिया, मालवा प्रांत प्रान्त सह कार्यवाह ने भारत के गौरवशाली इतिहास के बारे में बताया कि किस प्रकार हमारे इतिहास को तोड़ा मरोड़ा गया और समाज के बीच गलत इतिहास पढ़ाया गया, जबकि हमारी गौरव गाथा युगो–युगो से चलती आ रही है और स्वामी विवेकानंद जी को याद करते हुए कहा कि भारत युवाओं का देश है और इन युवाओं के विचारों से स्वामी विवेकानंद जी के लक्ष्य को पूरा किया जा सकता है, गांव में एक ऐसा प्रयास हो कि हमारा गांव आदर्श गांव के रूप में समाज के सम्मुख एक उदाहरण प्रस्तुत कर सकें। देश की स्वतंत्रता के लिए जिन महान क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों की आहुति दी उनको स्मरण करना और उनके द्वारा जो स्वराज्य के पश्चात भारत का स्वप्न था उसे शीर्ष तक पहुंचाना, जिससे भारत का परम वैभव का उद्देश्य प्राप्त हो सके। कार्यक्रम में अनिल जी गिनावा जिला प्रचारक हुकुमसिंह जी सोलंकी जिला सह कार्यवाह , धर्मेंद्रसिंह जी सिसौदिया जिला सह शारीरिक प्रमुख, महेश जी पाटीदार जिला सह बौद्धिक प्रमुख ,कैलाश जी बैडा जिला सेवा प्रमुख, नन्द किशोर जी पाटीदार खण्ड कार्यवाह, उक्त जानकारी शाखा कार्यवाह गोविंद जी पाटीदार ने दी।