इंदौर की संस्था महाकालेश्वर मंदिर परिसर में अन्य क्षेत्र के लिए बनवा रही तीन मंजिला भवन

महाकालेश्वर मंदिर आने वाले देश-विदेश के भक्तों की सुविधा के लिए महाकाल की नगरी उज्जैन में इंदौर के बालाजी सेवार्थ विनोद अग्रवाल फाउंडेशन की ओर से करीब नौ करोड़ रुपये की लागत से तीन मंजिला भवन बनवाया जाएगा।

इसमें चमेलीदेवी अग्रवाल अन्न क्षेत्र संचालित होगा। भवन निर्माण के लिए भूमिपूजन हुआ।

वैदिक मंत्रोच्चार के बीच समाजसेवी विनोद अग्रवाल–नीना अग्रवाल ने कलेक्टर एवं मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष आशीष सिंह के आतिथ्य में इस 50 हजार 886 वर्गफीट क्षेत्र में बनने वाले तीन मंजिला भवन का भूमिपूजन किया। नए भवन का निर्माण एक वर्ष में पूरा होने की उम्मीद है। महाकालेश्वर मंदिर के पं. प्रदीप गुरु एवं इंदौर के सुशील बेरीवाल भी इस अवसर पर उपस्थित थे। भूमिपूजन के तुरंत बाद भवन निर्माण का कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया। नए भवन में तीन हजार भक्त एक साथ बैठकर भोजन कर सकेंगे। वर्तमान में महाकाल धर्मशाला परिसर में अन्न क्षेत्र का संचालन किया जा रहा है, लेकिन मंदिर के विस्तारीकरण के चलते इस भवन को तोड़ दिया गया है। अब बालाजी सेवार्थ विनोद अग्रवाल फाउंडेशन यहां त्रिवेणी संग्रहालय के सामने मंदिर की भूमि पर नए अन्न क्षेत्र का निर्माण कराएगा। नए भवन का नाम चमेलीदेवी अग्रवाल अन्न क्षेत्र होगा। इस भवन की परिकल्पना आर्किटेक्ट नीतिन श्रीमाली ने की है। फाउंडेशन भवन निर्माण के बाद यह भवन मंदिर प्रबंध समिति को सौंप देगा और मंदिर समिति ही अन्नक्षेत्र का संचालन करेगी।

बड़े हॉल में डेढ़ हजार भक्तों को कराया जा सकेगा भोजन – इस नए अन्न क्षेत्र भवन के निर्माण से मंदिर आने वाले देश-विदेश के भक्तों को शुद्ध और सात्विक भोजन मिल सकेगा। नए अन्न क्षेत्र भवन में कुल तीन मंजिलें होगी। भवन में तीनों मंजिलों पर एक साथ तीन हजार भक्तों के लिए बैठक व्यवस्था रहेगी। बड़े हॉल में डेढ़ हजार भक्तों को भोजन कराया जा सकेगा। 50 वीआइपी के लिए वातानुकूलित भोजन कक्ष भी बनेगा। भवन की दूसरी और तीसरी मंजिल पर आने-जाने के लिए दो लिफ्ट भी लगाई जाएगी। भूमि पूजन समारोह में बड़ी संख्या में महाकालेश्वर मंदिर से जुड़े प्रशासनिक अधिकारी, विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी, धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here