आगर-मालवा ( दुर्गाशंकर टेलर ) – एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर ने बताया कि 10 से 15 वर्षों से फुटपाथ पर बैठ कर अपना काम – धंधा करने वालों को नगर पालिका द्वारा हटाया जा रहा है। कोरोना काल में लोगो के काम धंधे बंद थे। वह जैंसे तैंसे अपना काम धंधा कर रहे हैं।
नगर पालिका द्वारा उन्हें इस प्रकार हटाने की कार्यवाही की में निंदा करता हूंँ…और जिला कलेक्टर महोदय व नगर पालिका सीएमओ महोदय से इसे बंद करने की माँग करता हूँ॥ एक तरफ शिवराज सरकार भोपाल के मिंटो हॉल में रोजगार मेला लगा रहे है ,वहीं दूसरी ओर आगर नगर पालिका द्वारा 10-10 ,15-15 साल से आत्मनिर्भर लोग जो स्वंय का रोजगार कर रहे हैं ,छोटी छोटी दुकान लगा रहे हैं,अपने बच्चों का पेट पाल रहे हैं उन्हें बेरोजगार करना उन पर अत्याचार करना घोर निंदनीय है…