अशोकनगर में 3 राशन दुकानों पर FIR, दुकान में पाई गईं अनियमितताएं, 3 गांव की अलग-अलग दुकानों पर दर्ज हुआ मामला

जिले के बहादुरपुर, मुंगावली और कदवाया थाना क्षेत्र में तीन राशन दुकानों पर FIR दर्ज हो गई। राशन दुकानों पर अधिकारियों की जांच के दौरान अनियमितताएं पाईं गईं थीं। मामला पीपलखेड़ा गांव की दुकान के तीन लोगों के खिलाफ, खजुरिया गांव के दुकान संचालक के खिलाफ, इंदौर गांव की राशन दुकान के खिलाफ दर्ज हुआ है। इंदौर गांव की राशन दुकान संचालक के घर पर चल हो रही थी। स्टॉक रजिस्टर भी नहीं मिला। स्टॉक भी बराबर नहीं मिला। जिस वजह से विक्रेता वचन यादव और सहायक संजीत यादव के खिलाफ मामला दर्ज हुआ। पीपलखेड़ा गांव की राशन दुकान पर जांच के दौरान दुकान बंद मिली। गोदाम के अंदर 10 क्विंटल चावल रखा मिला। इसके अलावा कोई भी सामग्री नहीं मिली। जिस वजह से बहादुरपुर थाने में मामला दर्ज किया है। खजूरिया राशन दुकान पर जांच के दौरान कई अनियमितताएं पाई गई और भौतिक सत्यापन के दौरान शासकीय उचित मूल्य की दुकान में जांच दिनांक तक ईपीओएस पोर्टल के स्टॉक के अनुसार कुल 14599 किग्रा गेहूं, 1387 किग्रा चावल, 55 किग्रा शक्कर, 615 किग्रा नमक, 826 किग्रा. ज्वार और 124 लीटर केरोसिन कम पाया गया। जिसकी कुल राशि 5 लाख 36 हजार 750 रुपये है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles