भिंड में जहरीली शराब पीने से कई की मौत, इस मामले में सीएम ने पुलिस लापरवाही पर जताई नाराजगी

एक बार फिर मध्यप्रदेश में जहरीली शराब ने मचाया तांडव, मध्य प्रदेश के भिंड जिले में जहरीली शराब के सेवन से कई लोगों की मौत हो गई है। इस घटना के बाद जिले में हड़कंप मच गया।

बता दें, 15 जनवरी से शुरू हुआ मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां पिछले चार दिन में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है।

भिंड में जहरीली शराब से मौत पर भड़के CM :

बताते चले कि मध्यप्रदेश के भिंड के रौन इलाके के इंदुर्खी गांव में जहरीली शराब पीने से गांव के ही 4 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग अस्पताल में उपचार करवा रहे हैं। मध्य प्रदेश में भिंड के इंदुर्खी गांव में जहरीली शराब से हुई लोगों की मौत के मामले में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस की लापरवाही पर नाराजगी जताई है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एसपी को फटकार लगाई।

कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस के दौरान CM ने पुलिस अधीक्षक से पूछा-

आज गुरुवार को कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस के दौरान शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह से पूछा- यह लापरवाही क्यों हुई। क्या थाने वालों की साठगांठ चल रही है, आरोपियों को क्यों नहीं पकड़ा गया। CM ने चंबल रेंज के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक से पूछा- घटना कैसे हुई, आप कर क्या रहे थे। शिवराज ने कहा- यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, ऐसे कांड नर पिशाच कर रहे हैं। मैं किसी को छोडूंगा नहीं। बहुत गंभीर कार्रवाई ​​होनी चाहिए। यह एक के बाद एक श्रृंखला जैसी हो गई है। कोई कितना भी प्रभावी हो उन्हें क्रश करना है। यदि लापरवाही हुई, तो बर्दाश्त नहीं होगा।

मध्यप्रदेश में जहरीली शराब बनी “काल”

आपको बताते चलें कि एक तरफ जहां कोरोना के कहर से लोग परेशान है, वही दूसरी तरफ मध्यप्रदेश में जहरीली शराब बनी “काल” कोरोना संकटकाल के बीच एक बार फिर मध्यप्रदेश में जहरीली शराब ने कहर बरपा दिया, प्रदेश के भिंड जिले में जहरीली शराब के सेवन से 4 लोगों की मौत हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here