भुआ बिछिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई की है। एक माह में तीसरी बार वन्य प्राणी तेंदुए की खाल बरामद कर दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।
यह है मामला : मंडला पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत द्वारा कान्हा वन क्षेत्र से लगे हुए थाना, चौकी प्रभारियों को वन्यजीव प्राणियों के संरक्षण एवं वन्यजीवों की तस्करी रोकने हेतु विशेष निर्देश दिए गए थे। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडला एवं एसडीओपी बिछिया के निर्देशन पर बिछिया पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई करते हुए एक ही माह में तीसरी बार वन्य जीव तेंदुए की खाल को तस्करी करते हुए लोगों को गिरफ्तार किया। 20 जनवरी को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर ग्राम सिझोरा हाईवे रोड डिपो के पास घेराबंदी कर दो व्यक्तियों की तलाशी लेने पर एक आरोपित के बैग से सफेद रंग के कपड़े में लपेटे हुए ब्राउन रंग की तेंदुए की खाल एवं दूसरे आरोपित की जेब से हरे रंग की प्लास्टिक में तेंदुए की कटी हुई पूछ की खाल मिली। जिसे बिछिया पुलिस द्वारा विधिवत पंचनामा तैयार कर जब्ती उपरांत आरोपितों की गिरफ्तारी की गई। गिरफ्तार आरोपितों को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया किया गया। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी एस राम मरावी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक बीके पंडोरिया प्रधान आरक्षक जय पांडे, जगदीश मसराम, नवीन, पलाश पटेल, रजनीकांत, हेमंत शिव, अरविंद बर्मन एवं सैनिक महावीर शामिल रहे।
ये आरोपित किए गिरफ्तार :
– राजेश मरकाम 35 साल निवासी उदारी छप्परतला थाना मोहारा जिला राजनांदगांव छत्तीसगढ़
– मोहनलाल मरार 34 साल निवासी डूंगरिया थाना बिरसा जिला बालाघाट मध्य प्रदेश