गलत इंजेक्शन लगाने से सब्जी व्यापारी की मौत के मामले में पुलिस ने सिंधी कालोनी में होम्योपैथिक डॉक्टर को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। वह मरीजों का एलोपैथिक पद्धति से इलाज कर रहा था। उसने चार माह पहले सब्जी विक्रेता को गलत इंजेक्शन लगा दिया। जिससे मरीज के शरीर में संक्रमण फैल गया और उसकी मौत हो गई।
मोघट रोड टीआई ईश्वर सिंह चौहान के अनुसार सिंधी कॉलोनी के सब्जी व्यापारी दीपक पिता अर्जुनदास अरतानी शुगर पेशेंट थे। उनकी तबीयत खराब हुई तो वे 9 अगस्त 2021 को सिंधी कॉलोनी स्थित डॉ. दीपक विश्वकर्मा से इलाज करवाने उनके क्लीनिक पहुंचे। यहां डॉ. विश्वकर्मा ने उन्हें बिना जांच किए डेक्सोना इंजेक्शन लगा दिया। इससे अरतानी की तबीयत बिगड़ती गई। उन्हें दो अस्पताल रैफर किया। उसके बाद भी उनकी जान नहीं बच पाई। जांच में पता चला कि विश्वकर्मा द्वारा गलत इंजेक्शन लगाने से उनके शरीर में इंफेक्शन फैल गया था। जिससे उनकी मौत हो गई। विश्वकर्मा को अड़तानी की मौत का जिम्मेदार माना गया है।
लापरवाह डॉक्टर का सिंधी कॉलोनी स्थित क्लीनिक सील
पुलिस जांच में पता चला कि विश्वकर्मा होम्योपैथिक डॉक्टर है, जबकि वह लोगों का एलोपैथिक पद्धति से इलाज कर रहा था। जिसकी न तो उसके पास कोई डिग्री थी न ही अनुभव। इसी आधार पर विश्वकर्मा के खिलाफ धारा 33/22, 304-ए व मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान परिषद अधिनियम की धारा 24 के तहत केस दर्ज किया। सीएसपी ललित गठरे, टीआई व उमेश लाखरे क्लीनिक पहुंचे। विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर उसका क्लीनिक सील करवाया।