मुखबिर की सटीक सूचना व पुलिस द्वारा बिछाई गई जाल में असलहा बेचने वाले गिरोह का एक सदस्य पुलिस के हाथ लग गया था जिसके बाद उस से की गई पूछताछ के बाद पुलिस ने न केवल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है बल्कि उनके पास से असलहा सहित जिंदा कारतूस भी बरामद किया है पुलिस ने इस कार्रवाई में तीन बाइक सहित 5 लोगों को हिरासत में लेकर विवेचना कर रही है बताया गया है कि पकड़े गए आरोपी रीवा सतना के रहने वाले हैं असलहा प्रेमियों को 30 से 35000 रुपये में बेचा करते थे।
पुलिस ने पांचों युवकों के विरुद्घ आर्म्स एक्ट का मामला पंजीबद्घ कर उन्हें सलाखों के पीछे कर दिया है।
लंबे समय से थे सक्रिय : बिछिया थाना प्रभारी द्वारा बताया गया है कि उक्त गिरोह लंबे समय से असलहा बेचने का काम करता था इसके लिए होगा पहले एडवांस में पैसा ले लेता था सप्लाई बाद में दिया करता था जिसकी शिकायत लगातार पुलिस के पास पहुंच रही थी। पुलिस ने जाल फैलाकर गिरोह के पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
पांच जिलों में बेचते थे हथियार : आरोपितों द्वारा बता दे की रीवा सतना, सीधी, जबलपुर सहित पन्ना जिले में लगातार अवैध आर्म्स की सप्लाई एक संगठित गिरोह बनाकर कर किया जाता रहा है। पकड़े गये आरोपितों से लगातार पूछताछ की जा रही है। जिनके द्वारा दर्जनों आरोपितों के नाम पुलिस को बताये गए हैं जिनके संबंध में पुलिस द्वारा जानकारियां एकत्रित की जा रही है।
लगातार बदल रहे थे लोकेशन : असलहे की खरीद-फरोख्त करने वाले गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तारी के लिए टीम लगातार उनका पीछा कर रही थी लेकिन वह अपनी लोकेशन बदल रहे थे हालांकि साइबर सेल की मदद से उन्हें अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया है।
आरोपितों पर एक नजर : उक्त कार्रवाई में 5 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें हनी पांडेय पिता धनुकधारी प्रसाद पांडेय उम्र 19 वर्ष निवासी चिरहुला मंदिर के पीछे बढ़ौरा टोला थाना बिछिया रीवा शशांक पांडेय उर्फ गुरु पिता शिवप्रसाद पांडेय उम्र 21 वर्ष निवासी पतेरी थाना सिविल लाइन जिला सतना, शिवराज सिंह उर्फ शिब्बू पिता धर्मेन्द्र सिंह परिहार उम्र 19 वर्ष निवासी पतेरी थाना सिविल लाइन जिला सतना , मोहम्मद अजमल पिता रज्जाबअली मुसलमान उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम सोहावल थाना सिविल लाइन जिला सतना एवं हिमांशू उर्फ सुज्जाू सिंह परिहार पिता धीरेन्द्र सिंह परिहार उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम अकौना थाना नागौद जिला सतना शामिल है।
टीम में ये रहे शामिल : उक्त कार्रवाई में उप निरीक्षक जगदीश सिंह ठाकुर (थाना प्रभारी बिछिया ), उ.नि किरण कांबले एएसआइ एसएन गर्ग, प्रधान आरक्षक जयसिंह महेन्द्र पाठक अश्वनी शुक्ला, आरक्षक देवराज सिंह, दिलीप बरैया, सुफल द्विवेदी, केशव प्रसाद तिवारी, सैनिक रामसिया शामिल रहे।