गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया, प्रभारी मंत्री श्री देवड़ा ने मुख्य कार्यक्रम में ध्वजारोहण किया

0
129

उज्जैन । भारतीय गणराज्य के 73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह आज दशहरा मैदान में आयोजित किया गया. मुख्य समारोह में उज्जैन जिले के प्रभारी एवम वित्त ,वाणिज्य कर, आर्थिक एवं योजना सांख्यिकी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की संदेश का वाचन किया गया।

मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा प्रातः 9:00 बजे दशहरा मैदान पहुंचे तथा यहां उन्होंने ध्वजारोहण किया ।ध्वजारोहण के पश्चात मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण किया व गुब्बारे छोड़े ।इसके बाद उन्होंने परेड का निरीक्षण किया । इस अवसर पर कलेक्टर श्री आशीष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल मुख्य अतिथि के साथ थे ।निरीक्षण के उपरांत प्रभारी मंत्री द्वारा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन किया गया ।इसके बाद जिला पुलिस बल ,होमगार्ड ,सशस्त्र पुलिस की टुकड़ी द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट निकाला गया । मार्च पास्ट के बाद प्रभारी मंत्री ने कमांडरों से परिचय प्राप्त किया।

  • आकर्षक झांकियां निकली

मार्च पास्ट के बाद विभिन्न विभागों द्वारा तैयार की गई आकर्षक झांकियां निकाली गई। सर्वप्रथम नगर निगम द्वारा स्वच्छता पर आधारित झांकी निकाली गई। इसके बाद जिला पंचायत द्वारा मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन एक्सप्रेस , लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन पर आधारित ,जल संसाधन द्वारा उज्जैन जिले के ग्राम रमजान खेड़ी में बनाए जा रहा है बैराज पर आधारित , महिला बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की थीम पर , उद्यानिकी विभाग द्वारा पाली हाउस खेती ,स्वास्थ विभाग द्वारा कोरोना से बचाव एवम वैक्सीनेशन पर ,किसान कल्याण तथा कृषि विभाग द्वारा उन्नत खेती के तरीकों को दर्शाते हुए झांकी का प्रदर्शन किया गया। इसके बाद उज्जैन विकास प्राधिकरण द्वारा नानाखेड़ा बस स्टैंड के समीप बनाए जा रहे फ्लैट्स व महाकाल मंदिर में विकसित किया गए सुविधा केंद्र के आधार पर ,जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र द्वारा एक जिला एक उत्पाद भैरवगढ़ प्रिंट पर झांकी का प्रदर्शन किया गया ।

पुरस्कार वितरण

प्रभारी मंत्री द्वारा कार्यक्रम के पश्चात पुरस्कार का वितरण किया गया ।उन्होंने जिले में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारियों को विशिष्ट सेवा के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। झांकियों में उज्जैन विकास प्राधिकरण की झांकी को प्रथम , जिला पंचायत की झांकी को द्वितीय तथा स्वास्थ्य विभाग की झांकी को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। इसी तरह परेड में प्रथम स्थान पर जिला पुलिस बल महिला प्लाटून , द्वितीय स्थान पर जिला होमगार्ड प्लाटून , तीसरे स्थान पर बत्तीस वी वाहिनी विशेष सशस्त्र बल की प्लाटून तथा चतुर्थ स्थान पर जिला पुलिस बल पुरुष की प्लाटून रही। सभी कमांडरों को शील्ड प्रदान की गई।

समारोह में सांसद श्री अनिल फिरोजिया ,विधायक श्री पारस जैन , संभागायुक्त श्री संदीप यादव , आईजी श्री संतोष कुमार सिंह , डीआईजी श्री अनिल कुशवाह, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ सत्यनारायण जटिया , जिला पंचायत के प्रशासक श्री करण कुमारिया , पूर्व विधायक श्री राजेंद्र भारती ,श्री विवेक जोशी , श्री विशाल राजोरिया , श्री अशोक प्रजापत ,श्री किशन सिंह भटोल सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे । गणतंत्र दिवस पर आयोजित समारोह का संचालन श्री शैलेंद्र व्यास स्वामी मुस्कुरा के व श्रीमती पद्मजा रघुवंशी द्वारा किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here