घर-घर जाकर परिवारों की जनगणना करेगा कायस्थ समाज

0
184

उज्जैन। घर-घर जाकर उज्जैन के कायस्थ परिवारों की जनगणना का कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
उक्त निर्णय श्री चित्रगुप्त मंदिर सार्वजनिक न्यास उज्जैन की बैठक में लिया गया। चित्रगुप्त मंदिर सार्वजनिक न्यास ट्रस्ट के नगर जिला मीडिया प्रमुख मंगेश श्रीवास्तव ने बताया कि अंकपात स्थित चित्रगुप्त धाम मंदिर पर आयोजित बैठक में ट्रस्ट के नए सदस्यों को बढ़ाना, मंदिर ट्रस्ट द्वारा 6100 रुपए में 1 दिन के लिए संपूर्ण मंदिर परिसर सामान सहित शादी एवं कार्यक्रमों के लिए उपलब्ध कराने की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का भी निर्णय लिया गया जिससे मंदिर की आय को बढ़ाया जाए, मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य एवं रंगाई पुताई को शुरू करना, ट्रस्ट के शेष बचे पदाधिकारियों द्वारा अपनी सदस्यता राशि 7 दिवस के अंदर जमा करवाने जैसे निर्णय को सर्वसम्मति से पास किया गया। ट्रस्ट द्वारा इस वर्ष झंडा वंदन का आयोजन भी पहली बार किया गया जिसमें मुख्य रूप से अमित श्रीवास्तव, डॉ. जितेन्द्र भटनागर, दिनेश कुमार श्रीवास्तव, बृजेश श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, मंगेश श्रीवास्तव, त्रिलोक निगम, अनिल श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव नागेश्वरधाम, सुमेघ भटनागर, शैलेंद्र सक्सेना, पुष्पेंद्र श्रीवास्तव, युधिष्ठिर कुलश्रेष्ठ, मनोज निगम, संजय श्रीवास्तव, चंद्रमोहन कुलश्रेष्ठ, आरती खरे, अमित सक्सेना, नंद किशोर श्रीवास्तव, दिनेश श्रीवास्तव, चेतना श्रीवास्तव, पल्लवी श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे। बैठक के पश्चात सुंदरकांड का आयोजन किया गया। संचालन मंगेश श्रीवास्तव ने किया एवं आभार त्रिलोक निगम ने माना। सुंदरकांड का आयोजन बृजेश श्रीवास्तव एवं मंडली ने किया। अंत में चित्रगुप्त भगवान की सभी कायस्थ समाज के गणमान्य नागरिकों ने आरती कर प्रसादी वितरण किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here