जबलपुर के विजयनगर में निशाने पर थी आठवीं गाड़ी, पुलिस ने उतारी शातिर चोरों की खुमारी

शातिर चोर दो पहिया वाहनों को चुराने के बाद उनका पंजीयन नंबर बदल देता था। अहिंसा चौक में वह वाहन चुराने की फिराक में घूम रहा था। मुखबिर की सूचना पर विजयनगर पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

पूछताछ में उसने वाहन चोरी की सात घटनाएं स्वीकार कीं। चोरी के वाहन वह कटंगी में अपने घर के पीछे छिपाकर रखा था। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की पांच मोटरसाइकिलें व दो मोपेड जब्त की हैं। उसने भेड़ाघाट, तिलवारा, पनागर व गोहलपुर में चोरी की घटनाएं स्वीकार कीं। गिरफ्त में आए शातिर चोर भरत बर्मन 24 वर्ष निवासी देवगवां जगदीश मंदिर पहाड़ी कटंगी व हाल मुकाम अभिमन्यू चौक पनागर से कड़ी पूछताछ की जा रही है।

गढ़ा सीएसपी तुषार सिंह ने बताया कि मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक अहिंसा चौक के पास वाहन चोरी की फिराक में घूम रहा है। जिसके बाद विजयनगर थाना प्रभारी सोमा मलिक के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर दबिश दी गई। संदेह के आधार पर भरत बर्मन को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। उसने स्वीकार किया कि अहिंसा चौक में वाहन चोरी की नीयत से घूम रहा था। इससे पूर्व उसने भेड़ाघाट, तिलवारा, पनागर व गोहलपुर में पांच मोटरसाइकिलें व दो मोपेड चोरी की थी। जिसे कटंगी स्थित पैतृक घर के पीछे घास व झाडि़यों के बीच छिपाकर रखा है। कटंगी पहुंची पुलिस ने वाहनों को जब्त कर लिया।

वाहन मालिकों की पतासाजी शुरू: सीएसपी ने बताया कि अपराध समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने वाहन चोरों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। जिसके बाद विजयनगर समेत अन्य थाना क्षेत्रों में वाहन चोरी की अनसुलझी घटनाओं में आरोपितों की पतासाजी की जा रही थी। शातिर चोर भरत बर्मन से जब्त एमपी 20 एमक्यू 2049, एमपी 20 एमएक्स 9309, एमपी 20 एमटी 1602, एमपी 20 एसएफ 6070, एमपी 20 एसजे 3724, एमपी 20 एमएच 8611 तथा एमपी 20 एमडब्ल्यू वाहन मालिकों की तलाश की जा रही है।

कबाड़ी बनकर रैकी करता था: सीएसपी ने बताया कि भरत बर्मन शातिर चोर है। पूर्व में वह पनागर, कटंगी, ग्वारीघाट क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में पकड़ा जा चुका है। वह कबाड़ बीनने के बहाने बोरी व थैला लेकर शहर में जहां-तहां घूमता रहता था। जिसके बाद सुनसुना जगह खड़े दो पहिया वाहनों पर हाथ साफ कर देता था।

इनकी रही भूमिका: आरोपित की गिरफ्तारी में टीआइ मलिक, एसआइ जगन्नाथ यादव, एएसआइ पंचमलाल यादव, बेनीराम उइके, आरक्षक विनय सिंह, श्रवण सरोज, बलराम बरकडे, अजय सिंह, शरद सिंह, रामअवतार तिवारी की भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here