मां नर्मदा जयंती सोमवार को हर्षोल्लास से मनाई गई। पंचकुइया स्थित श्रीराम मंदिर आश्रम के नर्मदा माता मंदिर में महामंडलेश्वर लक्ष्मणदास महाराज के सान्निध्य में अभिषेक-पूजन किया गया।
उन्होन कहा मां नर्मदा के दर्शन और स्मरण मात्र से सभी पापों से मुक्ति मिलती है। मां नर्मदा को हलवे का भोग लगाया गया। इस अवसर पर निरंजनसिंह चौहान, पं. दिनेश शास्त्री आदि मौजूद थे।
श्रद्धा सुमन सेवा समिति द्वारा पंचकुइया राम मंदिर परिसर स्थित नर्मदा मंदिर में पूजन-अभिषेक और आरती की गई। समिति अध्यक्ष मोहनलाल सोनी, संयोजक हरि अग्रवाल, राजेन्द्र गर्ग और शंकरलाल वर्मा ने मां नर्मदा की महिमा बताई। माणकचंद पोरवाल, हनुमान प्रसाद सारड़ीवाल, राजेन्द्र सोनी, कमल गुप्ता, डा. चेतन सेठिया, वर्षा जैन, राजकुमारी मिश्रा ने मां नर्मदा से समूचे राष्ट्र एवं अंचल को निरोगी रखने की प्रार्थना की। अंत में स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। महेश नगर के अष्टभुजा वाली माता मंदिर में मां नर्मदा का पूजन किया गया। मंदिर से जुड़े दिलीप ठक्कर ने बताया कि लक्ष्मणदास महाराज, भागवताचार्य रुक्मणी देवी, भूपेंद्र केतके का सम्मान किया गया। हिमांशु यादव, पीयूष भीटे, मोहन चौहान, जयेश जमींदार, संदीप ओझा आदि मौजूद थे।
चार फीट ऊंची मूर्ति का पूजन – रंगवासा रोड स्थित किष्किंधा धाम में चार फीट ऊंची मां नर्मदा की मूर्ति का अभिषेक-पूजन पं. राजाराम पाठक के निर्देशन में किया गया। पूजन में धाम के प्रमुख गिरधारीलाल गर्ग, उर्मिलादेवी गर्ग, वालीवाल के राष्ट्रीय खिलाड़ी उमंग गर्ग, राजेन्द्र गर्ग, महेन्द्र पाटीदार, रजत गर्ग, मुकेश खाती, चंदू महाराज, तारादेवी गर्ग सहित अन्य लोग शामिल हुए।