पार्षद एवं युवा कांग्रेस महासचिव सुफियान खान के लिए इंटरनेट मीडिया पर की गई अभद्र टिप्पणी एवं झूठे आरोपों के विरुद्ध वार्ड क्रमांक तीन के नागरिकों में रोष व्याप्त है।
बुधवार को वार्ड वासियों का एक प्रतिनिधिमंडल जिला कांग्रेस अध्यक्ष आाद बहादुर सिंह एवं युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनुपम गौतम के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक से मिलकर जनता में व्याप्त रोष से अवगत कराया और महफूज खान पर कठोर कार्रवाई करने के लिए ज्ञापन दिया गया। पुलिस अधीक्षक को दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि महफूज खान ने पार्षद सुफियान खान के विरुद्ध फेसबुक, वाट्सएप एवं अन्य इंटरनेट मीडिया के माध्यम से दुष्प्रचार कर उनकी छवि को धूमिल किया है। महफूज खान द्वारा अपने वाट्सएप प्रोफाइल पर सुफियान खान के लिए घूसखोर, अय्याश खोर और ब्लैकमेलर जैसे शब्दों का प्रयोग किया है,जबकि पार्षद किसी अवैधानिक गतिविधि में शामिल नहीं रहे हैं।महफूज खान के ऊपर अवैध खनन का एवं अन्य अवैधानिक गतिविधियों का आरोप है और सुफियान खान से रंजिशन उसने सोशल मीडिया पर ये कृत्य किया है। उसके द्वारा सात फरवरी को पार्षद के साथ मारपीट का मुकदमा भी कोतवाली में दर्ज है।पार्षद के समर्थन में बड़ी संख्या में जनसमुदाय एवं जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे एवं पुलिस अधीक्षक से मांग किया कि पार्षद सुफियान खान की छवि धूमिल करने वाले महफूज खान पर कठोर कार्रवाई हो।
ज्ञापन देते समय आाद बहादुर सिंह, अनुपम गौतम, अभिषेक शुक्ला, अजाज (शानू) यसीन खान, विक्की, सन्नाी, फ़ै, वहीद, धीरू बैगा, साकीब खान, याहिया , वहीद , निशांत ,निक्की तिवारी , फ़रहीम, सोहीब, शम्मी, सुहेल, पप्पू नफ़ीस, दानिश अहमद, समीर खान, वसीम पठान, अमजद, हसन , राशिद, प्रतूश गौतम, निनया बैगा, गोजिला बैगा , केनिश अग्रवाल, आशीष कुशवाह, सैफ़ुल्ला, मासूम, आकीब, फ़रदीन सहित कई लोग उपस्थित रहे।