आगर में सब्जी विक्रेताओं की हड़ताल समाप्त:मांगे पूरी करने का आश्वासन पर खत्म किया धरना, सब्जी नहीं मिलने से लोग हुए परेशान


आगर में सब्जी हाथ ठेला व्यवसायियों के द्वारा गुरुवार से अनिश्चतकालीन हड़ताल शुरू करते हुए सुबह से न तो नीलामी में सब्जी खरीदी और न ही दुकानें लगाई, उनके द्वारा अपनी मांग को लेकर हड़ताल जारी रखी। इधर नपा कर्मचारियों के द्वारा सब्जी मंडी में सफाई व्यवस्था शुरू करने के साथ सब्जी विक्रेताओं को फड पर दुकान आवंटित करने के लिए दुकानों के क्रमांक भी लिखे गए।

आश्वासन के बाद खत्म हुआ हड़ताल

हड़ताल की जानकारी मिलने पर दोपहर में नपा सीएमओ प्रदीप भदौरिया, थाना प्रभारी रणजीत सिंगार वहां पहुंचे और हड़ताल कर रहे लोगों से चर्चा कर समझाइश दी गई, जिसके बाद हड़ताल कर रहे लोगों की मांग पर सीएमओ भदौरिया ने सब्जी मंडी में पानी, बिजली की समस्या दूर करने और सुरक्षा की दृष्टि से वहां बाउंड्री वॉल कर गेट लगाने का आश्वासन दिया।

इस पर हाथ ठेला व्यवसाइयों को देने के बाद हाथ ठेला सब्जी व्यापारियों के द्वारा अपनी हड़ताल समाप्त की गई। इस अवसर पर पूर्व नपा उपाध्यक्ष प्रतिनिधि जगदीश गवली, भूरू टांक, विजय शर्मा सहित जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

हड़ताल के कारण नहीं लगी दुकानें

सब्जी विक्रेताओं के द्वारा हड़ताल कर देने के कारण इस दिन सुबह सब्जी की नीलामी में भी भाग नहीं लिया और उनके द्वारा सब्जी नहीं खरीदी गई, उनके साथ सब्जी मंडी में सब्जी का व्यापार करने वाले भी समर्थन में उतर आए और अपनी मांग पर अडिग रहते हुए सब्जी मंडी में धरने पर बैठ गए।

सब्जी नहीं मिलने से लोग हुए परेशान

सब्जी विक्रेताओं के द्वारा हड़ताल कर देने के कारण इस दिन सब्जी खरीदने आए ग्राहकों को परेशान होना पड़ा, न तो बाजार में उन्हें कहीं सब्जी मिल पाई और न ही व्यापारियों के द्वारा भी उन्हें सब्जी विक्रय की गई। जिससे परेशानी हुई।

सब्जी ठेला व्यापारी संघ अध्यक्ष पुरुषोत्तम माली ने बताया कि नपा प्रशासन द्वारा हमारी मांग पुरी करने का आश्वासन देने के बाद हमारे द्वारा हड़ताल समाप्त की गई है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles