उज्जैन आगर ,झालावाड़ मार्ग सुधार कार्य मे अवैध वृक्षो की कटाई जोरो पर चल रही है सप्ताह पूर्व मामले में मीडिया द्वारा प्रशासनीक अमले को अवगत करवाया था एक सप्ताह बीतने के बाद भी अनुविभाग में अब तक कोई जांच प्रतिवेदन नही आया है सूत्र बताते है कि अवैध लकड़ी माफिया व ग्राम के प्रशासनिक नुमाईंदे साथ के मिल मामले को किसी भी तरह से दबाना चाह रहे है वहीं अधिकारियो को भ्रामक जानकारियां भी दी जा रही है हफ़्तों बाद भी राजस्व के खाली हाथ वृक्ष माफियाओ के हौसले बुलंद कर रहे है ।
महिदपुर का माफिया ने तराना के जंगलों को किया साफ
सूत्र बताते है की ढाबला हरदू से पाट चौकी तक हजारो वृक्ष 3 साल में काटे गए है जिसमे महिदपुर घोडाबाग के प्रभु नामक युवक ,अम्बाराम , व शेरू नामक माफिया ग्राम कोटवार व पटवारी को धनबल व बाहुबल के माध्यम से मुह बन्द करवा दिया जाता है व वृक्षो की कटाई जारी रहती है , पूर्व में भी ढाबला के ग्रामीणों ने शासकीय वृक्षो की अवैध कटाई करवाने वाले प्रभु नामक युवक की शिकायत अनुविभागिय अधिकारी को कि थी पर राजनीतिक पकड़ मजबूत होने से मामला दब गया था ।
बिन टेंडर के ही हुई है वृक्ष कटाई उज्जैन आगर सड़क निर्माण मार्ग को लेकर अपर कलेक्टर द्वारा टेंडर को लेकर तैयारी की थी पर तैयारी के पहले ही वृक्षो की कटाई हो गई बड़ी बात यह की इन वृक्षो की कटाई 1 माह से चल रही है पर न तो इसकी सूचना , चौकीदार ने की न ही पटवारी ने बड़ी बात यह कि क्षेत्र में ढाबला हरदू , झलारा , पाट , झलारी, आदि क्षेत्र आते है पर किसी भी पटवारी के द्वारा प्रशासन को अवगत नही करवाना प्रशासनीक व्यवस्था पर सवाल उठाता है ।
माफियाओ ने झोंकी पुलिस की आंखों के धूल
पाट चोकी के अंतर्गत चौकी में लगे नीम व बबुल के वृक्ष भो काट ले गए और पुलिस तमाशबीन बन तमाशा देख रही थी ।
इनका कहना —–
मामले की जानकारी मिली है जांच टीम गठित कर दी है जांच करवाई जा रही है दोषीयो पर कार्रवाई होगी
आशीष सिंह कलेक्टर उज्जैन
उज्जैन झालावाड़ मार्ग के वृक्षो की नीलामी के लिए वृक्षो की जानकारी तराना से मांगी है अभी टेंडर नही हुए है
अवि प्रसाद अपर कलेक्टर उज्जैन
मामले की जानकारी लगी है जमच करवाई जा रही है माकड़ौन तहसील से वृक्ष कटाई से सबंधित कोई भी दस्तावेज प्राप्त नही हुए है ,
एकता जायसवाल अनुविभागिय अधिकारी तराना ,