आगर के सराफा बाजार में यातायात व्यवस्था बदहाल:सड़क के दोनों तरफ खड़े रहते हैं वाहन, राहगीरों को परेशानी, कई बार मांग के बाद भी अब तक नहीं बनी पार्किंग
इन दिनों आगर की यातायात व्यवस्था बदहाल स्थिति में पहुंच चुकी है। सबसे खराब स्थिति सराफा बाजार की हो रही है। इस बाजार में सोने-चांदी की दुकानों के अलावा कपड़े, किराना सहित अन्य दुकानें भी है।
इस बाजार के एक किलोमीटर के दायरे में किसी भी प्रकार की पार्किंग व्यवस्था नहीं होने के कारण दुकानों पर आने वाले लोग बीच सड़क पर अपने वाहन खड़े करने पर मजबूर है। इस प्रकार की स्थिति के कारण हर दिन पल-पल यहां जाम लग जाता है।
इस बदहाल व्यवस्था के चलते यहां से गुजरने वाले अन्य राहगीरों व वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस स्थान पर यदि समुचित पार्किंग व्यवस्था हो जाती तो निश्चित ही इस असुविधा से लोगो को निजात मिल सकती है।
एक किमी के दायरे में 5 धर्मशाला लेकिन पार्किंग कही नहीं
शहरी क्षेत्र में सराफा बाजार व आसपास के एक किलोमीटर के दायरे में अलग-अलग समाज की 5 धर्मशालाएं स्थित है। इन धर्मशालाओं में शादी व अन्य समारोह होने पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचते है, लेकिन यहां पहुंचने वाले लोगों को भी भारी परेशानियां उठानी पड़ती है। इस क्षेत्र में किसी प्रकार की पार्किंग व्यवस्था नहीं होने के कारण वाहन चालक जहां जगह मिलती है वही पर अपने वाहन खड़े कर देते है जिसके कारण हर समय जाम जैसी स्थिति निर्मित होती रहती है।
कई बार की जा चुकी है पार्किंग की मांग
कई बार चारपहिया वाहन इधर-उधर खड़े किए जाने के कारण लोगो को असुविधा का सामना करना पड़ता है। इस क्षेत्र के
दुकानदार कई बार पार्किंग की मांग कर चुके है, लेकिन सुनवाई आज तक नही हो पाई है।
हाथ ठेला व्यवसायियों को किया जाएगा शिफ्ट
प्रदीप भदौरिया सीएमओ नगर पालिका आगर ने बताया की सराफा बाजार में वाहनों के सड़क पर खड़े होने के कारण काफी जाम लगता है इसके लिए हमारे द्वारा उस क्षेत्र में शासकीय भूमि चिन्हांकित कर पार्किंग बनाई जाएगी। वही शहर में बेतरतीब खड़े रहने वाले हाथ ठेला व्यवसायियों के लिए भी कोई बेहतर जगह तलाश कर उन्हें वहां शिफ्ट किया जाएगा।