मंत्री डॉ.यादव किसानों को फसल बीमा के दावों के भुगतान कार्यक्रम में शामिल हुए


उज्जैन । उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव शनिवार को कृषि उपज मंडी में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत खरीफ 2020 एवं रबी 2020-21 में किसानों को फसल बीमा के दावों के भुगतान कार्यक्रम में शामिल हुए। मंत्री डॉ.यादव ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश सरकार और केन्द्र सरकार सदैव किसानों के लिये चिन्तित रहती है। हम सब मुख्यमंत्री श्री चौहान के आभारी हैं। शनिवार को उनके द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से पूरे प्रदेश में एकसाथ किसानों के खाते में बीमा राशि डाली जा रही है। बीते कुछ सालों में मध्य प्रदेश में सिंचाई का रकबा बढ़ा है। नदियों का उपयोग सिंचाई के लिये किया जा रहा है।

रमजानखेड़ी गांव में शीघ्र ही बांध बनाया जायेगा, ताकि किसानों को सिंचाई के लिये किसी प्रकार की परेशानी न हो। शासन द्वारा कृषि के लिये अनगिनत योजनाएं बनाई गई हैं। उज्जैन में विक्रम विश्वविद्यालय में कृषि संकाय के अन्तर्गत अध्ययन प्रारम्भ किया गया है। वर्तमान में विद्यालय में कृषि संकाय के अन्तर्गत 280 सीट प्रारम्भ की गई है। जैविक खेती को भी अधिक से अधिक विद्यार्थी चुन रहे हैं। कृषि को मुख्य धारा के पाठ्यक्रमों में शामिल किया जायेगा। सामान्य कॉलेज में भी कृषि को बतौर विषय पढ़ाया जायेगा। प्रधानमंत्री द्वारा देश में नई शिक्षा नीति प्रारम्भ की गई है, उसे सबसे पहले लागू करने वाला राज्य मध्य प्रदेश है। उच्च शिक्षा में हम निरन्तर आगे बढ़ रहे हैं।

मंत्री डॉ.यादव ने कहा कि आने वाले समय में महाकालेश्वर मन्दिर का विस्तारीकरण 20 हेक्टेयर क्षेत्र में होगा। भगवान महाकाल के मन्दिर का वैभव पूरी दुनिया देखेगी। अगली बार गुड़ी पड़वा के अवसर पर उज्जैन का जन्मोत्सव भी मनाया जायेगा। वेदिक घड़ी के अनुसार कालगणना की जायेगी।

विधायक श्री पारस जैन ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को हमेशा किसानों की चिन्ता लगी रहती है। किसानों की उन्नति के लिये वे दिन-रात प्रयास करते रहते हैं। खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिये सरकार की ओर से विशेष योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिससे काफी किसान लाभान्वित हो रहे हैं। विधायक श्री जैन ने सभी किसानों को फसल बीमा राशि प्राप्त होने पर शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम में महिदपुर विधायक श्री बहादुरसिंह चौहान, श्री राजपालसिंह
सिसौदिया, श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला, श्री किशनसिंह भटोल, श्री विवेक जोशी, श्री मानसिंह चौधरी, श्री केशरसिंह पटेल, श्री किशोर शर्मा, श्रीमती यशोदा बैरागी, श्री रामसिंह बड़ावा, श्री भंवरसिंह चौधरी, श्री करणसिंह आंजना, श्री दिनेश विश्वकर्मा, अपर कलेक्टर श्री अवि प्रसाद, उप संचालक कृषि श्री आरपीएस नायक, श्री उमेश शर्मा, श्री प्रवीण वर्मा, श्री नरेश मीणा, श्री जीआर मुवेल, श्री सुबोध पाठक, श्री एसके कौशिक, उप संचालक उद्यानिकी श्री सुभाष श्रीवास्तव, श्री भगवानसिंह, श्री मनोहर गिरी, श्री शिवराम पाठक, श्री रमेश कुशवाह, अन्य अधिकारीगण एवं गणमान्य नागरिक तथा जिले के विभिन्न विकास खण्डों से आये किसान मौजूद थे।

अतिथियों द्वारा बैतूल जिले में आयोजित मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के फसल बीमा के अन्तर्गत बीमा दावा राशि के वितरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा गया। मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के किसानों को सिंगल क्लिक के माध्यम से बीमा दावा राशि का वितरण किया गया। उल्लेखनीय है कि उज्जैन जिले के 593831 किसानों को फसल बीमा की दावा राशि 689.46 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया। अतिथियों द्वारा मंच के माध्यम से पांच किसानों को प्रतीकात्मक स्वरूप फसल बीमा राशि दावा वितरण के चेक वितरित किये गये।

कार्यक्रम का संचालन कृषि विभाग के श्री कमलेश कुमार राठौर ने किया और आभार प्रदर्शन उप संचालक कृषि श्री नायक ने किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles