गणेश मंदिर तिराहे से मानसरोवर तिराहे ओर जिंसी से सुभाष नगर फाटक तक यातायात रहेगा डायवर्ट

भोपाल यातायात पुलिस ने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के सामने गणेश मंदिर से मानसरोवर तिराहे तक फ्लाईओवर और जिंसी से सुभाष नगर तक मेट्रो प्रोजेक्ट के चलते रास्ता डायवर्ट किया है।

गणेश मंदिर से मानसरोवर तक रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक 23 फरवरी और जिंसी से सुभाष नगर तक 20 फरवरी तक पूरे समय रास्ता बंद रहेगा। इस दौरान यातयात पुलिस ने दूसरा रास्ता उपयोग करने के लिए एडवाइजरी जारी की है।

गणेश मंदिर तिराहे से मानसरोवर तिराहा के लिए

– होशंगाबाद रोड से आने वाला यातायात वीर सावरकर फ्लाईओवर के तीसरे लेग से 10 नंबर चौराहे की तरफ डायवर्ट रहेगा।

– भोपाल शहर में रानी कमलापति स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 की ओर आने वाले यातायात को रानी कमलापति स्टेशन तक जाने की छूट रहेगी। उसके आगे सड़क बंद रहेगी।

– मानसरोवर तिराहे से वीर सावरकर सेतु जाने के लिए 7 नंबर चौराहे से अरेरा कॉलोनी के सेक्टर ई-1 एवं ई-2 के मध्य से होकर नर्मदा ट्रामा रोड पर या गणेश मंदिर के पीछे वाले मार्ग से होकर वीर सावरकर सेतु जाना होगा।

– बोर्ड ऑफिस चौराहे से होशंगाबाद रोड जाने के लिए चेतक ब्रिज होकर आईएसबीटी से होशंगाबाद रोड की ओर आवागमन कर सकेंगे।

जिंसी से सुभाष नगर रास्ते के लिए

– लिली टॉकीज, भारत टॉकीज और जिंसी धर्मकांटा से सुभाष नगर अंडरब्रिज और एमपी नगर आने वाले सभी वाहन बोगदा पुल, प्रभात चौराहा, सुभाष फ्लाईओवर से होकर जाएंगे।

– एमपी नगर, मैदा मिल से जिंसी, लिली टॉकीज, भारत टॉकीज आने वाले सभी वाहन सुभाष ओवर ब्रिज, प्रभात चौराहा, पुल बोगदा से होकर जाएंगे। इससे ही होकर वाहन चालक वापस भी जा सकेंगे।

यातायात पुलिस ने किसी प्रकार की असुविधा होने पर हेल्पलाइन नंबर 0755- 2677340, 2443850 पर सपंर्क करने की अपील की है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles