काेविड के दाैर में भी देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के टीचिंग विभागों में एक साल के अंदर रिकॉर्ड 1 हजार छात्रों काे जॉब मिली है। कुल 32 विभागों में आईईटी (इंस्टि्टयूट ऑफ टेक्नाेलॉजी) में सबसे ज्यादा 734 जॉब ऑफर हुए। इनमें करीब 250 छात्र ऐसे थे, जिन्हें 2 से 3 कंपनियों ने जॉब ऑफर किए, लेकिन उन्होंने अपनी पसंद का ऑफर चुना।
इस तरह यहां के कुल 403 छात्रों का प्लेसमेंट हुआ। इसी संस्थान की छात्रा काे अधिकतम पैकेज 56 लाख मिला। वहीं औसत पैकेज 6 लाख तक पहुंच गया। मैनेजमेंट और कम्प्यूटर साइंस विभाग में भी बड़ी संख्या में छात्रों काे जॉब मिली है।
90 फीसदी प्लेसमेंट ऑनलाइन
यूनिवर्सिटी के सेंट्रल प्लेसमेंट के प्राे. सुरेश पाटीदार व अवनीश व्यास के मुताबिक 90% कंपनियों ने ऑनलाइन ही प्रक्रिया पूरी की।
विदेशी कंपनियां भी आई
प्लेसमेंट के लिए कई विदेशी कंपनियां आईं। इसमें डिलॉइट, केपीएमजी, हैडिल बर्ग, न्यू सिग्मा, वीएम वेयर, टीसीएस, कोलगेट शामिल हैं।