नपा ने फरवरी माह को स्वच्छता सर्वेक्षण माह बनाने का लिया था निर्णय, फिर भी चौराहों और सड़कों पर फैली गंदगी

नगर पालिका नागदा फरवरी माह को स्वच्छता सर्वेक्षण माह के रूप में मना रही है। नपा सफाई कर्मचारी प्रतिदिन शहर की सफाई कर रहे हैं, लेकिन शहर के प्रमुख चौराहों पर गंदगी का अंबार लगा है। कई सड़कें भी गंदगी की दास्तान बयां कर रही हैं।

कई जगह लगा है गंदगी का अंबार

निसर्ग उद्यान स्थित कचरा पेटी टूटी पड़ी हैं, बिखरे हुए कचरे में मवेशी विचरण कर रहे हैं। इसी प्रकार एप्रोच रोड पर नपा के कचरा कलेक्शन प्वाइंट पर गंदगी बिखरी पड़ी है। नगर पालिका सीएमओ सीएस जाट ने बीते एक फरवरी को सफाई मेटों की एक बैठक आयोजित कर स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियों को लेकर एक प्लान तैयार किया था।

जिसमें प्रतिदिन शहर के प्रमुख चौराहों की सफाई और जागरूकता अभियान के जरिए शहरवासियों को स्वच्छता का संदेश दिया जाना था। इस बैठक के बाद से व्यवस्था और बिगड़ रही है। नपा ने जो तैयारियां की थी वह महज दिखावा बनकर रह गई है। इस संबंध में अधिकारी भी जवाब देने से बच रहे है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles