नेत्र शिविर आयोजित, 200 लोगों की आंखों की जांच की


उज्जैन। युवा मंच सत्संग समिति द्वारा बस्तियों में नेत्र शिविर का आयोजन किया जा रहा है। लायंस क्लब उज्जैन, महाकाल शीतला माता भक्त मंडल द्वारा शीतला माता मंदिर, अंकपात मार्ग, चैरिटेबल हास्पिटल के पास नेत्र शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनंतनारायण मीणा, वरिष्ठ भाजपा नेता ओम अग्रवाल थे। शिविर में 200 लोगों की आंखों की जांच हुई। 25 मोतियाबिंद के आपरेशन हेतु पेशेंट मुरलीधर कृपा हास्पिटल मक्सी बस द्वारा पहुंचाए गए। अगला शिविर अस्पताल से तारीख मिलने पर आयोजित किया जाएगा। इस दौरान मंडल प्रमुख कमलेश कौशल, संतोष सोलंकी, महेश डांस, कैलाश लश्करी, त्रिलोक लश्करी, राजन चौहान व अन्य साथियों का सहयोग रहा। लायंस क्लब अध्यक्ष कैलाश डागा, राजेंद्र गिल, मंच के अध्यक्ष मनोहर परमार, फ्रेंड ग्रुप के रक्तदान बैंक के अध्यक्ष रोशन यादव, अशोक कपूर, किशोर भाटी, रवि जायसवाल, अनिल दीक्षित, महिला सत्संग समिति की अध्यक्ष कविता राय, रीना कुशवाहा, श्रीमती श्यामा भावसार उपस्थित थे। आभार शीतला माता भक्त मंडल ने माना। जानकारी मंच प्रवक्ता मीडिया प्रभारी अजीत मंगलम ने दी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles