सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में बच्चों ने किया मातृ-पितृ पूजन माता-पिता हुए भावुक

रिपोर्ट-दुर्गाशंकर टेलर जिला आगर-मालवा


वर्तमान समय में बच्चों को शिक्षा के साथ अपनी संस्कृति व संस्कारों से जोड़े रखना अत्यन्त आवश्यक है तभी बच्चे कर्तव्यनिष्ठ, समाज सेवी, राष्ट्रभक्त व श्रेष्ठ नागरिक बन सकेगा । उक्त कथन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व मार्गदर्शक श्री मायाराम जी पाटीदार (एसडीओ,पी डब्ल्यू डी) ने कहे । स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर आगर-मालवा में श्री योग वेदान्त सेवा समिति व युवा सेवा संघ आगर ईकाई अध्यक्ष श्री सत्यनारायण जी यादव(कोचिंग संचालक), उपाध्यक्ष श्री नवीन जी गुजराती (समाजसेवी) व सेवा समिति के सदस्यों द्वारा आज मातृ-पितृ पूजन का आयोजन किया गया । प्रधानाचार्य ईश्वर जी सोलंकी, पाली प्रमुख श्री घनश्याम जी गवली व श्री मायाराम जी पाटीदार ने कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन व दीप प्रज्ज्वलन कर किया । कार्यक्रम के प्रारंभ में पुलवामा के शहीद वीर सिपाहियों को श्रद्धांजलि दी गई । विद्यालय के पाली प्रमुख श्री घनश्याम जी गवली को आदर्श पिता हेतु सम्मानित किया गया श्री घनश्याम जी के दोनों बेटों का सेना में चयन हुआ है । तत्पश्चात विद्यालय के सभी बच्चों ने अपने अपने माता पिता को तिलक लगाकर पुष्पमाला पहनाकर मिठाई खिलाई व माता पिता की सात परिक्रमा कर चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया ।इस अद्भुत अनुभूति से कुछ माता पिता अत्यन्त भावुक हो गए उनकी आँखों में अश्रु भर आए और अपने बच्चों को सीने से लगा लिया इस अलौकिक दृश्य को देखकर ऐसा लग रहा था मानो वे अश्रु धारा से अपने बच्चों का अभिषेक कर रहे हों । माता पिता ने भी अपने बच्चों को तिलक लगाकर मीठा खिला कर स्नेहाशीष दिया । आयोजन में बड़ी संख्या में अभिभावकों की उपस्थिति होने के कारण कार्यक्रम को दो बार में सम्पन्न किया गया । कार्यक्रम के अन्त में आरती कर प्रसाद वितरण किया गया । यह जानकारी अरविन्द सक्सेना ने दी ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles